चर्चा का विषय बना सोशल मीडिया पर वायरल यह अनोखा शादी का कार्ड, पढ़ने वालों की खुली की खुली रह गई आंखें

फरीदाबाद | आपने शादी के कार्ड तो अनेकों देखे होंगे, जिसमें लोग अपने मित्रों व संबंधियों के नाम के अलावा शादी- विवाह के पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा को छपवाते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कार्ड के बारे में बताएंगे, जो आजकल हर जगह है चर्चा का विषय बना हुआ है.

Shadi Card

वोट डालने की अपील

दरअसल, हरियाणा में लोकसभा चुनाव की घोषणा की जा चुकी है. ऐसे में चुनाव आयोग द्वारा एक अनोखा निमंत्रण पत्र छपवाया गया है. हालांकि, देखने में तो यह एक शादी का कार्ड ही लगता है, लेकिन इसमें किसी विवाह के कार्यक्रम का जिक्र नहीं है, बल्कि इस निमंत्रण पत्र में लोगों से वोट डालने की अपील की जा रही है. चुनाव आयोग द्वारा किया गया यह सराहनीय प्रयास लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

50 लाख से ज़्यादा घरों में भेजा जाएगा निमंत्रण पत्र

चुनाव आयोग द्वारा 50 लाख से ज्यादा घरों में इसे भेजने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. ऐसा लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए किया गया है. बता दें कि हरियाणा के इतिहास में ऐसा पहली बार किया गया है. देखने में यह एक आम शादी का कार्ड लगता है.

गर्मी में न भटक जाए मतदाताओं का मन

हरियाणा में ढाई करोड़ लोग ऐसे हैं जो मतदाता है. गर्मियों का सीजन है और कहीं वोट डालने वालों का मन न भटक जाए, इसीलिए चुनाव आयोग द्वारा उन्हें लुभाने का यह नायाब तरीका खोजा गया है. चुनाव आयोग द्वारा ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के उद्देश्य से यह निमंत्रण पत्र छपवाए गए हैं. निर्वाचन अधिकारी के अनुसार लोगों को यह निमंत्रण पत्र के रूप में भेजे जा रहे हैं, ताकि मतदाता अपने मत का सही से इस्तेमाल करें. इसके अलावा, लोगों से अपील भी की जा रही है कि अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!