CBSE का स्कूलों को निर्देश, नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत करे इस दिन से

नई दिल्ली | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (CBSE) ने उसके अंदर आने वाले स्कूलों में कोविड-19 महामारी के वजह से छात्रों की पढ़ाई में हुए नुकसान का पता लगाने और साथ ही साथ में उसका निवारण करने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. ऐसे में अब नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत अप्रैल माह की 1 तारीख से करने की सिफारिश की जा रही है.

CBSE

9 वीं और 11 वीं की परीक्षाएं आयोजित की जाएं CBSE बोर्ड की परीक्षाएं

बोर्ड की ओर से अब साफ शब्दों में कह दिया गया है कि इसके बाद ही कक्षा 9 वीं और 11 वीं की परीक्षाएं आयोजित की जा सकती है. इस बीच कोविड- 19 महामारी से बचने हेतु नियमों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित किया जाए. साथ ही साथ में यह भी कहा जा रहा है कि सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज जी ने स्कूलों के प्रधानाचार्यों को लिखे एक पत्र में कुछ इस प्रकार की सभी बातें सांझा की है.

नुकसान की भरपाई करने के लिए ब्रिज कोर्स का लिया जा सकता है सहारा

भारद्वाज ने आगे की वार्ता में है कि ‘‘ इन परीक्षाओं की सहायता से छात्रों की पढ़ाई में हुए नुकसान का पता लगाने में भी सहायता मिल सकती है, ताकि भविष्य में सभी स्कूल इन दिक्कतो को दूर करने के लिए नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से ही कदम उठा सके. ऐसे में सूत्रों द्वारा खबर है कि इस नुकसान की भरपाई करने के लिए खास तौर पर तैयार किए गए एक ब्रिज कोर्स का सहारा लिया जा सकता है.

ऑनलाइन माध्यम से जारी रखी गई CBSE बोर्ड के बच्चों की पढ़ाई

देश भर में तेजी से फैले कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाने के लिए बीते वर्ष मार्च के महीने से लॉकडाउन लगाया गया था. यही मुख्य कारण है कि अब तक 1 वर्ष होने को आ गया है किंतु, अभी तक स्कूल नहीं खुल पाए हैं. बीते दिनों आई खबर में कहां गया था सरकार अभी सरकार लेने के मूड में नहीं है. ऐसे में छात्रों ने ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं लगा कर अपनी पढ़ाई पूरी की है.

एक अप्रैल से की जाए CBSE के नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत

भारद्वाज ने अपने पत्र में कहा कि कक्षाएं या फ़िर परीक्षाएं आयोजित करने के समय पर कोविड- 19 से बचाव संबंधी उपायों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए. जिससे यह वायरस कोरोना बम की तरह न फूटे. साथ ही मुख्य रूप से यह भी कहा गया कि यह उपयुक्त होगा कि राज्य सरकार के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए एक अप्रैल से 2021 -22 शैक्षणिक सत्र की शुरुआत की जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!