हरियाणा बोर्ड में अब नक़ल की जानकारी देने पर मिलेगा नगद इनाम, जाने

भिवानी । हरियाणा बोर्ड  परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए शिक्षा बोर्ड खुद विद्यार्थियों के मन टटोलने की तैयारी में है. बोर्ड विद्यार्थियों से यह भी जानना चाहता है कि कैसे परीक्षाओं को सो फीसदी नकल रहित बनाया जा सकता है. अब तक बोर्ड द्वारा नकल रोकने को लेकर अनेकों तरीके अपनाए गए हैं. इस बार बोर्ड बच्चों के बताए गए, तरीकों पर अमल करने की तैयारी में है.

HBSE

बोर्ड द्वारा नकल रोकने को लेकर शुरू की गई अनोखी पहल

इस संबंध में बोर्ड ने नकल पर रोक कैसे लगे, विषय पर निबंध प्रतियोगिता और स्लोगन प्रतियोगिता करवाने का निर्णय लिया है. बता दें कि यह परीक्षा सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में इसी माह आयोजित करवाई जाएगी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होंगी. इन परीक्षाओं में नकल पर नकेल कैसे लगाई जाए, यह विद्यार्थी स्वयं बताएंगे. इस परीक्षा में 2 लाख से अधिक विद्यार्थी हिस्सा लेंगे. बता दें कि इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले विद्यार्थी को 11हजार, 5100 और 3100 का नगद इनाम दिया जाएगा.  जो विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में प्रथम आएगा,  उसका नाम और फोटो मुख्य द्वार पर लगने वाली टिकट पर लगाया जाएगा.

10 अप्रैल को घोषित किया जाएगा परीक्षा परिणाम 

यह प्रतियोगिता प्रदेशभर के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में आयोजित करवाई जाएगी. इसका परीक्षा परिणाम 10 अप्रैल को घोषित किया जाएगा. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा नकल पर अंकुश लगाने के लिए बोर्ड परीक्षाओं को पूरी तरह से नकल रहित बनाने के लिए खुद विद्यार्थियों से जानना चाहा है कि नकल पर कैसे रोक लगाई जाए. शिक्षा बोर्ड द्वारा अपनी तरफ से नई पहल शुरू की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!