केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का हरियाणा दौरा, फरीदाबाद में 27 व 28 अक्टूबर को वाहन चालक इन रास्तों पर जानें से बचें

फरीदाबाद | औद्योगिक नगरी फरीदाबाद और साथ लगते गुरुग्राम तथा नई दिल्ली के वाहन चालकों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिन के लिए 27 व 28 अक्टूबर को फरीदाबाद आ रहें हैं. 27 अक्टूबर को हरियाणा की BJP अपनी सरकार के 8 साल पूरे कर रही है तो वही 28 अक्टूबर को अमित शाह आंतरिक सुरक्षा को लेकर सूरजकुंड चिंतन शिविर में शामिल होंगे. ऐसे में इन दो दिनों में VVIP आगमन के चलते फरीदाबाद शहर में कई रूटों को डायवर्ट किया गया है. पलवल-होडल से आने वाले भारी वाहन चालक, दिल्ली या दिल्ली से आगे जाने के लिए वाहन चालकों को कुंडली- गाजियाबाद- पलवल (KGP) व कुंडली- मानेसर- पलवल (KMP) से होकर गुजरना होगा. वहीं गुरुग्राम से मांगर- पाली सड़क से भारी वाहनों की फरीदाबाद में एंट्री पर रोक लगा दी गई है.

AMIT SHAH

2 दिन इस टाइम पर सफर करने से बचे

अनखीर गोल चक्कर, मानव रचना, अनगंपुर चौक, सूरजकुण्ड गोल चक्कर, शूटिंग रेंज के रास्ते दिल्ली आवागमन करने वाले दैनिक यात्री वाहन 27 अक्टूबर को दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक और शाम को 6 से रात 10 बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे. वहीं, 28 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से सुबह 10:30 बजे तक और शाम 5 से रात 8 बजे तक आवागमन पूरी तरह से ठप्प रहेगी.

इन रूट पर नहीं चलेंगे वाहन

गुरुग्राम से फरीदाबाद आने वाले दैनिक यात्री वाहन, कार-बाइक आदि का आवागमन पहले की तरह ही रहेगा. 27 अक्टूबर को सेक्टर-12 में होने वाली जन-उत्थान रैली को लेकर सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक कुछ रूट्स पर रैली में जाने वाले लोगों के अलावा आम आवागमन पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. इनमें सूरजकुंड से अनंगपुर चौक मानव रचना, सिद्धदाता आश्रम, अनखीर गोल चक्कर, एशियन हॉस्पिटल से बड़खल चौक फ्लाईओवर के नीचे से राइट ओल्ड चौक, ओल्ड चौक से सेक्टर-17 बाईपास वाले रूट पर VVIP के आगमन के दौरान आम आवागमन पर रोक लगाई गई है.

बाईपास बीपीटीपी चौक से कोर्ट व सेक्टर-15 A की चौकी की तरफ जाने वाला मार्ग भी वीवीआईपी आगमन के दौरान आमजन के लिए बंद रहेगा. वहीं, सेक्टर- 12 स्थित रैली स्थल पर मीडियाकर्मियों के लिए सेंट्रल थाने की बाउंड्री के साथ बने गेट से एंट्री होगी. सेक्टर- 12 रैली स्थल और सूरजकुंड चिंतन शिविर के चलते शहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दोनों जगहों पर प्रोगाम के चलते जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!