BOB के ग्राहकों की बल्ले- बल्ले, FD पर मिलेगा पहले से ज्यादा ब्याज; देखें बढ़ी हुई ब्याज दरें

नई दिल्ली | यदि आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के ग्राहक है तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से अपने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया गया है. बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से FD पर ब्याज दरों में वृद्धि की गई. इस सरकारी बैंक ने 2 करोड रुपए तक की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाया है. इससे सामान्य नागरिकों के लिए BOB एफडी पर ब्याज दर 7.25% तक पहुंच गई है. वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें बढ़कर 7.75% हो गई है.

Bank of Baroda Supervisor Recruitment 2021

BOB ने दिया ग्राहकों को बड़ा तोहफा

BOB की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि बढ़ी हुई ब्याज दरें 12 मई से लागू कर दी गई है. पिछले महीने RBI की तरफ से रेपो रेट में वृद्धि की गई थी. जिसके बाद, कई बड़े बैंकों की तरफ से FD की ब्याज दरों में वृद्धि की जा रही है. इसे FD की तरफ लोगों का आकर्षण भी बढ़ता है. बैंक ऑफ बड़ौदा 399 दिनों की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.25% की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है.

वहीं, सीनियर सिटीजन को 7.75% की दर से ब्याज दिया जा रहा है. यह बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम है. बैंक 10 साल से अधिक साल की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.25% और सीनियर सिटीजन को 6.75% ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

देखें बढ़ी हुई ब्याज दरें 

5 साल से अधिक और 10 साल तक की एफडी पर बैंक सामान्य नागरिकों को 6.5 परसेंट और सीनियर सिटीजन को 7.5% की दर से ब्याज दे रहा है. 2 साल से अधिक और 3 साल तक की एफडी पर बैंक सामान्य नागरिकों को 7.05% की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. बजाज फाइनेंस एफडी रेट में भी वृद्धि की गई है. कंपनी की तरफ से बुधवार को अपनी एफडी रेट्स में 0.40% तक वृद्धि की घोषणा की गई थी.

इसे सीनियर सिटीजन के लिए बजाज फाइनेंस की एफडी पर ब्याज दर 8.6% हो गई थी. कंपनी 44 महीने की अवधि वाली एफडी पर सीनियर सिटीजन को यह ब्याज दर 8.6% ब्याज ऑफर कर रही है. बढ़ी हुई ब्याज दरें 10 मई 2023 से लागू हो चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!