HBSE इस दिन जारी करेगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

चंडीगढ़ | HBSE भिवानी जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 2023 की घोषणा करने के लिए तैयार है. कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, HBSE हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम 14 मई 2023 तक घोषित कर सकता है. हालांकि, बोर्ड ने अभी इसकी तारीख और समय को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. इस बार 5 लाख से ज्यादा छात्र राज्य परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं.

BSEH Haryana Board

तीनों स्ट्रीमों का रिजल्ट आएगा एक साथ

जो भी छात्र इस बार राज्य बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वो अपना रिजल्ट HBSE की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर देख सकते है. हम छात्रों को बता दें कि HBSE 12वीं का परिणाम तीनों सेक्शन साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट एक साथ घोषित किया जाएगा. हरियाणा बोर्ड ने 10वीं क्लास के एग्जाम 27 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित किए थे. वहीं, 12वीं के एग्जाम 27 फरवरी से 28 मार्च 2023 के बीच हुए थे.

HBSE 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की संभावित तिथियां

हरियाणा बोर्ड HBSE क्लास 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 14 मई 2023 को घोषित किए जाने की उम्मीद है. आपको बता दें ये तारीख संभावित है. उम्मीदवार छात्र सही रिजल्ट की तारीख और समय जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट को देखते रहें.

हरियाणा बोर्ड 2022 का ऐसा था रिजल्ट

पिछले साल कुल उत्तीर्ण प्रतिशत निजी स्कूलों में 88.21 प्रतिशत दर्ज किया गया था. इस बीच, सरकारी स्कूलों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 63.54 प्रतिशत रहा. इसी तरह 12 के लिए 2022 में कुल 87.08 प्रतिशत स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए थे.

ऐसे देखें 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

  • रिजल्ट देखने के लिए छात्र को बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (HBSE) भिवानी की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद, 10वीं और 12वीं के परीक्षा रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद, छात्र रोल नंबर और जन्मतिथि जैसी आवश्यक जानकारी वहां दर्ज करें.
  • इतना करने के बाद, आपका HBSE बोर्ड परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!