हरियाणा के पूर्व CM खट्टर पर भड़के अजय चौटाला, बोले- किस हैसियत से कराएंगे दुष्यंत की जांच

भिवानी | हरियाणा में BJP- JJP गठबंधन टूटने के बाद दोनों ही पार्टियों के नेता एक- दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. लोकसभा प्रत्याशी राव बहादुर सिंह के चुनाव प्रचार के लिए भिवानी पहुंचे जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला से जब मीडिया ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दुष्यंत चौटाला के खिलाफ जांच कराने पर सवाल किया गया तो वे एकदम से तिलमिला उठे.

ajay chautala

किस हैसियत से कराएंगे जांच

अजय चौटाला ने सीधे पूछा कि मनोहर लाल खट्टर किस हैसियत से जांच कराएंगे. वह तो विधायक भी नहीं है, आपके और मेरे तरह सिर्फ एक मतदाता हैं. सीएम तो नायब सैनी है. अगर जांच होती है तो फिर खट्टर के खिलाफ भी होगी क्योंकि उन्हीं के नेतृत्व में साढ़े 4 साल BJP- JJP गठबंधन सरकार चली है. इस तरह की बातें कहकर वह लोगों को मूर्ख बना रहे हैं.

JJP सुप्रीमो ने कहा कि जिस जांच की वह बात करते हैं, मनोहर लाल खुद उसके मुखिया थे. उसकी जांच कराएं, रोका किसने है. जब वो खुद सीएम थे तो कई बार ये मांग विधानसभा में भी उठी थी. तब जांच करवाते ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता.

ये था पूरा मामला

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर भ्रष्टाचार को लेकर सीएम नायब सैनी ने कहा था कि शिकायत मिली तो अवश्य जांच होगी. इसके अगले दिन पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल से पूछा गया कि सीएम ने दुष्यंत चौटाला के खिलाफ जांच की बात कही है तो उन्होंने कहा कि आरोप लगते है तो जांच की जाती है. कोई दोषी हुआ तो उसे हम बख्शते नहीं है. हालांकि, बाद में दिग्विजय चौटाला के नारायणगढ़ माफिया की जांच को लेकर खट्टर से सवाल किया गया तो उन्होंने कोई जवाब देने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वे इस मामले को तूल नहीं देना चाहते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!