हरियाणा में JJP की टिकट पर लोकसभा- विधानसभा चुनाव लड़ चुके निर्मल सिंह ने छोड़ी पार्टी, इस दल में हुए शामिल

सिरसा | हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से गठबंधन टूटने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) के लिए कुछ भी अच्छा नहीं घट रहा है. एक के बाद एक कई बड़े नेता पार्टी को अलविदा कह चुके हैं. यहां तक कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने भी दुष्यंत चौटाला का साथ छोड़ दिया है.

jjp

सिरसा में पार्टी को बड़ा झटका

दुष्यंत चौटाला की JJP को सिरसा में उस समय बड़ा झटका लगा है, जब पार्टी की टिकट पर सिरसा लोकसभा व कालांवाली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके निर्मल सिंह मलड़ी ने अपने समर्थकों समेत कुमारी शैलजा की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया. चुनावी मौसम में उनका पार्टी को अलविदा कहना निश्चित तौर पर सिरसा में जजपा को कमजोर करेगा.

बगावती सुर में कई विधायक

बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद जजपा बिखराव के दौर से गुजर रही है. दस में से 5 विधायक पार्टी से नाराज़ चल रहे हैं. इनमें टोहाना से विधायक एवं पूर्व की गठबंधन सरकार में पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली, बरवाला से जोगीराम सिहाग, नरवाना से रामनिवास, नारनौंद से रामकुमार गौतम और गुहला चीका से ईश्वर सिंह शामिल हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!