The Kerala Story: आखिर क्यों विवादों में है “द केरल स्टोरी”? यहां समझे फिल्म की पूरी कहानी

मनोरंजन डेस्क | पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में ‘The Kerala Story’ फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म को लेकर पहले से ही काफी विवाद चल रहा था, अभी तक भी यह विवाद खत्म नहीं हुआ है. इन दिनों यह फिल्म लोगों के बीच काफी चर्चाओं का विषय बनी हुई है. यह फिल्म चार लड़कियों के धर्मांतरण पर आधारित है, इसी वजह से इसका विरोध भी किया जा रहा था. यदि आप भी इस फिल्म को देखने की सोच रहे हैं तो पहले आप इस फिल्म की कहानी के बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए.

The Kerala Story

देखिए The Kerala Story फिल्म की कहानी

फिल्म डायरेक्टर सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी द ‘The Kerala Story’ शालिनी, नीमा और गीतांजलि नाम की लड़कियों पर आधारित है जो नर्स बनने का सपना लेकर घर से दूर एक कॉलेज में आती है, जहां उनकी मुलाकात आसिफा से होती है. आसिफा एक फंडामेंटलिस्ट है और जैसे- जैसे फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है वैसे- वैसे पता चलता है कि वह आईएसआईएस के लिए लड़की भेजने का काम करती है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आसिफा अपने साथियों की मदद से उन लड़कियों का ब्रेनवाश करके उन्हें अपना धर्म बदलने के लिए मजबूर कर देती हैं.

आसिफा अपने प्लान में कामयाब हो जाती है और तीनों लड़कियों में शालिनी सबसे पहले उसे प्रभावित होकर अपना धर्म बदल लेती है. वह फातिमा बा बन चुकी होती है. इतना ही नहीं, चली मां को आसिफा के एक दोस्त से प्यार भी हो जाता है. दोनों इसके बाद शादी कर लेते हैं. फिल्म की कहानी में जबर्दस्त मोड़ आता है और फातिमा बन चुकी शालिनी अपने बच्चे के साथ इराक- सीरिया बॉर्डर पर नजर आती है. ऐसा क्या हुआ और कैसे हुआ फिल्म इसी की कहानी बयां करती है.

फिल्म को बैन करने की जा रही मांग

हालांकि, नीमा और गीतांजलि, शालिनी की तरह आईएसआईएस तक तो नहीं गई लेकिन उन्हें इसका नतीजा भारत में रहकर ही भुगतना पड़ा. इस फिल्म की तीन लड़कियों की कहानी को 32,000 लड़कियों की कहानी बताने को लेकर द केरल स्टोरी पर काफी विवाद हो चुका है. फिल्म को बैन करने की मांग भी देश के कई राज्यों में की जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ यह फिल्म काफी चर्चाओं में भी बनी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!