हरियाणा बोर्ड ने जारी किया 12वीं कक्षा का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करे चेक

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) के अध्यक्ष डॉ० वी. पी. यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/ मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा-2024 का परिणाम घोषित कर दिया है. बता दें, परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम हरियाणा बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं. इस न्यूज़ में आपको रिजल्ट देखने का डायरेक्ट लिंक भी मिलेगा.

Results

इस बार कैसा रहा रिजल्ट

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 85.31 फीसदी तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 65.32 फीसदी रहा है.

डायरेक्ट लिंक : https://result.bsehexam2017.in/BSEH12THRESULT2024/MainResult.aspx

उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा में 213504 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 182136 उत्तीर्ण हुए तथा 6169 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे. इस परीक्षा में 105993 प्रविष्ठ छात्राओं में से 93418 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 88.14 रही, जबकि 107511 छात्रों में से 88718 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 82.52 रही.

उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 65.32 प्रतिशत रहा है. इस परीक्षा में 5672 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 3705 पास हुए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!