यह है ऐसा अनोखा घर, जिसका आंगन राजस्थान और कमरे हरियाणा में, हर महीने दोनो राज्य से आते हैं 2 बिजली बिल

रेवाड़ी | किन्ही 2 देशों या राज्यों को बांटने का काम उनके बीच की सीमा रेखा करती है, लेकिन क्या हो जब कोई मकान दो राज्यों की सीमा रेखा के ऊपर ही बसा हो. दरअसल, हम बात कर रहे हैं राजस्थान के इस अनोखे घर की जो हरियाणा- राजस्थान के बॉर्डर पर स्थित है. यह हरियाणा के धारूहेड़ा और राजस्थान के भिवाड़ी- अलवर बाईपास पर स्थित है.

Unique House

6 कमरे राजस्थान और 4 आते हैं हरियाणा में

इसका आंगन राजस्थान में और कमरे हरियाणा में आते हैं. अगर कोई घर में ही घूमना चाहे तो उसे एक राज्य से दूसरे राज्य तक जाना पड़ता है. बताया जाता है कि इस घर की एंट्री राजस्थान से होती है, लेकिन निकास हरियाणा से होता है. यह एक ऐसा घर है, जिसके कुल 10 कमरों में से 6 राजस्थान और 4 हरियाणा में आते हैं.

दो राज्यों से आते हैं बिजली के बिल

बताया जाता है कि आज से कई सालों पहले कृष्ण दायमा के पिता चौधरी टेकराम दायमा यहां आकर रहने लगे थे. उनके 2 बेटे हैं, जिनमें से एक ने अपने एड्रेस में हरियाणा और दूसरे ने राजस्थान ने लिखवाया हुआ है. चाचा हरियाणा में नगर पार्षद तो भतीजा राजस्थान में पार्षद रह चुका है. यही नहीं, दोनों के नाम से अलग- अलग राज्यों के अनुसार अलग- अलग बिजली बिल तक आते हैं.

कई साल पहले घर में घुस गया था तेंदुआ

दरअसल, कई साल पहले जब घर में तेंदुआ घुस आया था, तब हरियाणा वन विभाग के कर्मचारियों को बुलाया गया. उस समय अधिकारियों ने कहा कि यह तेंदुआ राजस्थान की सीमा में है. इसके बाद, सरिस्का से वन विभाग की टीम को बुलाया गया और तेंदुए का रेस्कयू किया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!