हरियाणा में मौसम की ताजा अपडेट, इस दिन फिर बनी बारिश की संभावना

चंडीगढ़ | अप्रैल महीने के आखिरी दिनों में हरियाणा में मौसम बदला हुआ नजर आ रहा है. ज्यादातर जिलों में बादल छाए हुए हैं. दिन का अधिकतम तापमान भी दो डिग्री तक कम हो चुका है. बात करें यदि अप्रैल के महीने की तो अधिकतम तापमान में सामान्य से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.

BARISH

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग द्वारा हरियाणा के 6 जिलों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग की मानें तो चंडीगढ़ के साथ- साथ हरियाणा के पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और करनाल जिलों में गरज- चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा, इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना भी बताई गई है.

इस कारण आया है मौसम में बदलाव

हरियाणा में एक और पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण प्रदेश के उत्तरी व उत्तर पश्चिमी जिलों में बूंदाबांदी देखने को मिली है. इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा के हिसार स्थित मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन लाल खीचड ने बताया कि 30 अप्रैल से 2 मई तक मौसम शुष्क और साफ रहेगा. इसके अलावा, तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इस दौरान दिन का तापमान 42 से 43 डिग्री तक पहुंच सकता है.

मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हरियाणा में 3 मई को एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. हालांकि, यह अप्रैल के मुकाबले कमजोर होगा जिस कारण सिर्फ कुछ स्थानों पर बदलवाही देखने को मिल सकती है. 4 मई तक इसका असर देखने को मिलेगा. इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू हो जाएगी. पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण ही सोमवार को पंचकुला, अंबाला और चंडीगढ़ में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली.

किसानों की बढ़ी चिंता

हरियाणा में इस समय गेहूं की कटाई का सीजन चल रहा है. अनाज मंडियों में उठान की प्रक्रिया धीमी होने के कारण सरसों और गेहूं की फसल खुले आसमान में पड़ी है. ऐसे में बूंदाबांदी के कारण फसल खराब होने का डर बना रहता है. इसे लेकर किसान परेशान है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!