हरियाणा बोर्ड की 12वीं का परिणाम घोषित, इस वेबसाइट से चेक करें नतीजें; पढें पूरा तरीका

भिवानी | आखिरकार लंबे इंतजार के बाद हरियाणा बोर्ड (BSEH) ने आज सीनियर सेकेंडरी स्कूल की वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है. इसे लेकर बोर्ड अध्यक्ष वीपी यादव ने प्रेस वार्ता भी की. उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. विद्यार्थी आसानी से जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. बोर्ड अध्यक्ष ने सभी विद्यार्थियों को बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी.

Results

ऐसे चेक करें परिणाम

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि परिणाम संबंधित स्कूलों संस्थानों द्वारा आज शाम से बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करके डाउनलोड किया जा सकता है. अगर किसी स्कूल को समय पर रिजल्ट नहीं मिलता है, तो वह इसके लिए जिम्मेदार होगा. अभ्यर्थी अपना रोल नंबर या नाम, पिता का नाम, माता का नाम और जन्मतिथि भरकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.

लड़कियों ने मारी बाजी

सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा में 2,13,504 परीक्षार्थियों नो परीक्षा दी थी, जिनमें से 1,82,136 उत्तीर्ण तथा 6,169 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं. इस परीक्षा में 1,05,993 (लड़की) विद्यार्थियों में से 93,418 उत्तीर्ण हुए, उनकी उत्तीर्ण प्रतिशत 88.14 रही तथा 10,7511 लड़कों में से 88,718 उत्तीर्ण हुए, उनका उत्तीर्ण प्रतिशत 82.52 रहा. लड़कियों ने लड़कों की तुलना में 5.62 प्रतिशत अधिक उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज कर बढ़त हासिल की है.

पहले स्थान पर महेंद्रगढ़

सीनियर सैकण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 65.32 प्रतिशत रहा. इस परीक्षा में 5,672 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें से 3,705 उत्तीर्ण हुए. सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 83.35 और प्राइवेट स्कूलों का पास प्रतिशत 88.12 रहा. इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों का पास प्रतिशत 86.17 रहा. शहरी क्षेत्र के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.53 रहा है. उत्तीर्ण प्रतिशत के मामले में जिला महेंद्रगढ़ शीर्ष पर और जिला नूंह सबसे निचले स्थान पर रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!