IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली का दबदबा, जानें किसके पास है पर्पल कैप?

स्पोर्ट्स डेस्क, IPL 2024 | आईपीएल का 17 वां सीजन अब दिन- प्रतिदिन काफी रोमांचक होता जा रहा है, जहां प्वाइंट्स टेबल में टॉप 4 टीमों की स्थिति भी अब लगभग क्लियर होती दिखाई दे रही है. आज की इस खबर में हम आपको ऑरेंज कैप की रेस में हुए बदलाव के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल के कप्तान ऋषभ पंत और कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज फिलिप सोल्ट की भी एंट्री हो चुकी है. इन दोनों ही बल्लेबाजो ने टॉप फाइव में अपनी जगह बना ली है. इसके विपरीत, पर्पल कैप की रेस में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है.

IPL 2023

ऑरेंज कैप की लिस्ट में हुए बड़े बदलाव

आईपीएल 2024 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली है, यानी कि इनके पास ऑरेंज कैप है. वह अब तक खेले गए मैचो में 500 रन बना चुके हैं. दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड है, जिन्होंने 447 रन बनाए हैं.

10 मैचो में साइन सुदर्शन 418 रन बनाकर तीसरे स्थान पर है, ऋषभ पंत 11 मैचो में 398 रन बनाकर चौथे स्थान पर है. वहीं, फ्लिप 9 मैचो में 392 रन बनाकर 5वें स्थान पर है. संजू सैमसन और केएल राहुल दोनों ही टॉप फाइव की लिस्ट से बाहर हो चुके हैं, लेकिन उनकी कभी भी टॉप फाइव में एंट्री हो सकती है, क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी रनों में ज्यादा पीछे नहीं है.

जसप्रीत बुमराह के पास है पर्पल कैप

अगर आईपीएल 2024 पर्पल रेस की बात की जाए, तो यहां पर हर दिन आपको लड़ाई देखने को मिल रही है. जसप्रीत बुमराह के पास पर्पल कैप मौजूद है, जो 14 विकेट ले चुके हैं. इतने ही विकेट चेन्नई सुपर किंग के मुस्तफिजुर रहमान और पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल के पास भी है. हालांकि, बुमराह का एवरेज अच्छा है, इस वजह से उनके पास पर्पल कैप मौजूद है. सीएसके के एक और पेशर पथिराणा भी इस लिस्ट में शामिल है, जो अब तक 13 विकेट ले चुके हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!