HBSE: 28 दिन में तैयार किया गया 12वीं कक्षा का परिणाम, आज शाम तक जारी होगा रिजल्ट

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) के जो भी विद्यार्थी इस बार 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए थे, उनके लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. डिजिटल मार्किंग की अनुमति नहीं मिलने के बाद भी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 28 दिन में 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम तैयार कर लिया है. यह वास्तव में एक रिकॉर्ड बन गया है. इसके बारे में आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव आधिकारिक घोषणा करेंगे. वैसे, इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा परिणाम बेहतर रहा है.

BSEH Haryana Board

अध्यक्ष के नेतृत्व में बन रहे नए रिकॉर्ड

85 प्रतिशत से ज्यादा परीक्षार्थी पास हुए है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अपने चेयरमैन डा. वीपी यादव के नेतृत्व में हर रोज नए रिकार्ड बना रहा है. क्यूआर कोड व हिडन फीचर्स से नकल रोकने का रिकॉर्ड हो या रिकार्ड समय में एचटेट का परिणाम जारी करना हो. इस बार बोर्ड चेयरमैन डा. वीपी यादव ने रिकार्ड समय में परिणाम घोषित करने का दृढ़ निश्चय कर रखा है. डिजिटल मार्किंग के जरिये यह करना था मगर मुख्यमंत्री के बदलाव के फेर में यह प्रस्ताव उलझ गया और अनुमति नहीं मिल पाई.

28 दिन में तैयार किया 12वीं कक्षा का परिणाम

उत्तरपुस्तिकाओं की जांच मैन्युअली ही करानी पड़ी. इसके बावजूद, बोर्ड चेयरमैन अपने अप्रैल महीने में ही परीक्षा समाप्त और अप्रैल महीने में ही परिणाम घोषित करने की जिद के तहत तैयारियों में लगे थे और उन्होंने अब 12वीं का परिणाम रिकार्ड 28 दिन में तैयार कर लिया है. इस बार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत, परीक्षाएं हुई और परिणाम भी अच्छा आ रहा है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं परीक्षा में इस बार 2.52 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए ठे, जिनमें 2,21,484 परीक्षार्थी नियमित और 31,910 स्वयं पाठी परीक्षार्थी थे.

आज होगी परिणाम की घोषणा

2 अप्रैल को परीक्षाएं खत्म हुई. बोर्ड की तरफ से प्रदेशभर में उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के लिए 64 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए. दो से तीन शिफ्टों में ड्यूटी लगाकर उत्तरपुस्तिकाओं की जांच हुई. रात 10- 10 बजे तक भी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम चला. फिलहाल, रिजल्ट तैयार कर लिया गया है. बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि हमने सीनियर सेकेंडरी का परिणाम तैयार कर लिया है और मंगलवार को इसकी घोषणा की जाएगी. उत्तरपुस्तिकाओं की जांच का कार्य देरी से शुरू होने के बाद भी ने बहुत मेहनत की और रिकार्ड समय में परिणाम घोषित किया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!