BSNL का धांसू ऑफर! अब 109 रुपये में मिलेगा 10GB डेटा, फ्री कॉलिंग और 75 दिन की वैलिडिटी

टेक डेस्क | अगर आप किसी भी ऐसे प्लान की खोज कर रहे हैं जो कम कीमत में कुल दस जीबी तक डेटा देता हो, तो ऐसे में हम आपके लिए बेहद ही खास खबर लेकर आए है. ऐसा हम केवल इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लाई है. इस समय कंपनी ने अपने 109 रुपये वाले सस्ते प्रीपेड प्लान में पहले के मुकाबले डबल डेटा देने का ऐलान कर दिया है.

BSNL

हाल ही में BSNL की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर हम कह सकते हैं कि ग्राहकों को अब इस प्लान में 31 मार्च तक दोगुना डेटा दिया जा सकता है. ऐसे में विषेश जानकारी के रूप में हम आपको बता दें कंपनी अभी तक इसमें कुल 5 GB डेटा तक अपने ग्राहकों को उपलब्ध करवा रही थी. साथ ही साथ इसमें सभी ग्राहकों को 20 दिनों की वैधता के साथ वैलिडिटी भी सभी यूजर्स को प्रोवाइड करवाईं जाती थी. केवल इतना ही नहीं बल्कि इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी सभी यूजर्स को दिया जाता है.

जानें कौन से यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है यह अनोखा प्लान

किन्तु, अब प्लान में कुछ बदलावो के बाद से ग्राहकों 5 जीबी नहीं अपितु 31 मार्च 2021 तक 10 GB डेटा उपलब्ध करवाया जा सकता हैं. साथ ही साथ ग्राहक अब इस प्लान का इस्तेमाल 75 दिनों तक कर सकते हैं, यानी अगर सरल शब्दों में कहा जाए तो फिर डेटा के साथ इस प्लान की वैलिडिटी को भी बढ़ा दिया गया है. यह खास प्लान उन सभी लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, जो इस समय पर अपने मौजूदा प्लान को एक्टिव रखना चाहते हैं.

रिवाइज़ होने के बाद बेहद खास हो गया प्लान

सिर्फ़ 109 रुपये वाले बीएसएनएल प्लान में अब 20 दिनों के लिए बिना किसी FUP लिमिट अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसके अतिरिक्त कुल 10 जीबी डेटा भी सभी यूजर्स को उपलब्ध करवाया जा रहा है. इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि अब कुल 75 दिनों की वैलिडिटी प्रदान की जा रही है. बता दें कि यह नए फायदे ग्राहक केवल 31 मार्च, 2021 तक ही उठा सकते हैं.

लॉन्च हुआ BSNL Cinema Plus

वर्तमान समय में BSNL ने नई सर्विस यानी BSNL Cinema Plus को लॉन्च किया है. इससे सब्सक्राइबर्स केवल एक सब्सक्रिप्शन से मल्टिपल ओवर द टॉप (OTT) प्लैटफॉर्म, SonyLIV आदि जैसी अलग अलग सर्विस को एक्सेस कर सकते हैं. कंपनी इस बंडल सर्विस को BSNL सब्सक्राइबर्स के लिए मात्र 199 रुपये प्रति महीने के शुल्क पर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!