हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा हेतु कल से चुने जायेंगे एग्जाम सेंटर

भिवानी । हरियाणा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सेकंडरी व सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा अप्रैल 2021 के लिए परीक्षा केंद्रों की ऑप्शन 12 फरवरी से लाइव होगी. इसकी जानकारी  शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष प्रोफेसर जगबीर सिंह एवं सचिव श्री राजीव प्रसाद ने दी.

HBSE

17 फरवरी तक भर सकेंगे ऑप्शन

सेकंडरी व सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा अप्रैल 2021 के लिए ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों द्वारा परीक्षा केंद्र की ऑप्शन 12 फरवरी से 17 फरवरी 2021 तक भरी जानी है. सभी ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय निर्धारित तिथि तक विद्यालय की लॉगिन आईडी से परीक्षा केंद्रों के ऑप्शन भर सकते है.साथ ही उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के उपरांत केंद्र ऑप्शन भरने के बारे मे किसी प्रतिवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा. इसलिए सभी स्कूल्स समय रहते ऑप्शन भरना सुनिश्चित करें.

ऑप्शन न चुनने पर बोर्ड द्वारा स्वयं दिया जायेगा केंद्र

बता दें कि अगर कोई विद्यालय केंद्र ऑप्शन नहीं भरता है तो ऐसी अवस्था में बोर्ड कार्यालय द्वारा  स्वयं नीति अनुसार केंद्र जारी कर दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त विद्यालय द्वारा भरी गई स्टाफ स्टेटमेंट में यदि कोई अध्यापक, प्राध्यापक व प्रधानाचार्य किसी प्रकार के अवकाश पर हो या सेवानिवृत्त हो चुके हो या मोबाइल नंबर में अशुद्धि हो या कोई अन्य कारण हो तो उसे भी 17 फरवरी तक अपडेट करवाया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!