BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी, दिसंबर तक रोजाना 10Mbps स्पीड पर मिलता रहेगा मुफ्त 5GB डाटा

टेक डेस्क | भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने पॉप्युलर “वर्क एट होम” प्रमोशनल ब्रॉडबैंड प्लान को वैलिडिटी को इस साल दिसंबर तक बढ़ा दिया है. खास BSNL के लैंडलाइन ग्राहक के लिए जारी किए गए वर्क फ्रॉम में ग्राहकों को मुफ्ट इंटरनेट मुहैया कराया जाता था. ग्राहक इस प्लान का फायदा अब 8 दिसंबर तक उठा पाएंगे यानी की BSNL के लैंड-लाइन युज करने वाले दिसंबर तक बिना किसी इंटरनेट रिचार्ज पैक के इंटरनेट सर्विस का लाभ उठा पाएंगे.

BSNL

कंपनी ने जारी किया सर्कुलर

BSNL की चेन्नई साइट पर पोस्ट सर्कुलर के मुताबिक, वर्क एट होम प्रमोशनल ब्रॉडबैंड प्लान को अंडमान निकोबार को छोड़कर सभी सर्किल के लिए 8 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है. BSNL की तरफ से प्रमोशन इंटरनेट एक्सेस के तहत ग्राहकों से किसी तरह की इंस्टालेशन सर्विस चार्ज नही लिया गया है. हालांकि ग्राहकों को इंटरनेट सर्विस के लिए खुद का मॉडम यूज करना होता है.

Jio 4g smart phone

क्या है वर्क एट होम प्लान

BSNL की तरफ से महामारी को देखते हुए खासतौर पर लैंड-लाइन यूजर्स के लिए एक वर्क एट होम प्लान पेश किया गया था, जिस पर BSNL लैंड-लाइन को बिना ब्रॉडबैंड कनेक्शन और अतिरिक्त चार्ज के इंटरनेट उपलब्ध कराया जाता था. कंपनी की तरफ से इस प्लान को शुरुआत में 90 दिनों के लिए जारी किया गया था लेकिन, फिर इसे ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए बढ़ाया जाता रहा है. वर्क एट होम ब्रॉडबैंड प्लान के तहत ग्राहकों को 10Mbps डाउनलोडिंग स्पीड के साथ रोजाना 5GB डाटा दिया जाता है. वही इस डाटा की खपत के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 1Mbps रह जाती है.

इन प्लान की भी बढ़ी वैलिडिटी

वर्क एट होम ब्रॉडबैंड प्लान के साथ ही BSNL के 499 रुपये वाले भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान और 300GB प्लान सीएस 337 को 12 दिसंबर 2020 तक के लिए बढ़ा दिया है. इस प्लान में ग्राहकों को 40Mbps स्पीड का बेनेफिट मिलता है. ये बीएसएनएल का एक एंट्री-लेवल मासिक प्लान है, जो कि देश के चुनिंदा सर्किलों में उपलब्ध है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!