अब सर्दियों में आसानी से होगा पानी गर्म, Geyser की क़ीमत महज 2800 रूपये से शुरू

नई दिल्ली | सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है. सर्दिया आते ही Geyser की कीमतें भी बढ़ने लग जाती है. आज की इस खबर में हम आपको ऐसे गीजर के बारे में जानकारी देंगे, जो बिना बिजली के भी पानी गर्म कर देता है. साथ ही यह गीजर घंटों काम करता है. वही इस गीजर की कीमत भी काफी कम है. अक्सर लोगों में यह गीजर चर्चा का विषय बना रहता है.

Webp.net compress image 23

घर पर लगवाएं ये शानदार Geyser

10L Shinestar Gas Geyser, Ivory को इंडियामार्ट से खरीद सकते हैं. वैसे तो इस गीजर में काफी खासियते हैं परंतु इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे पानी गरम करने के लिए केवल गैस की जरूरत होती है. इस गीजर की कीमत महज 2,800  रुपये है. फाइव स्टार रेटिंग होने की वजह से यह गैस की भी काफी कम खपत करता है. इसका साइज भी अन्य गीजर से काफी छोटा है, जिस वजह से इसे आसानी से कहीं भी फिट किया जा सकता है. इसके लिए आपको बिजली की भी आवश्यकता नहीं है.

HINDWARE ATLANTIC EVETO भी एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. इसकी कीमत महज 8,990 रूपये है. इस गीजर की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें तापमान सेट करने का भी ऑप्शन दिया गया है. डिजाइन और सेफ्टी के लिहाज से भी यह बेहतरीन है. इसमें Flame Failure प्रोटेक्शन भी दी गई है. इसके लिए पीएनजी गैस का होना बेहद जरूरी है.

Racold LPG – PNG Gas Water Heater ऐसा ही एक गीजर है, जिसका इस्तेमाल घरेलू उपयोग के लिए किया जा सकता है. यह सर्दियों में पानी आसानी से गरम कर देता है. इसकी कीमत अन्य गीजर की तुलना में थोड़ी ज्यादा है. इसे दीवार पर बड़ी आसानी से फिट किया जा सकता है बड़े घर या ऑफिस के लिए भी यह बेहतरीन है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!