अब खत्म होगी पांचों राशि के जातकों की परेशानियां, इस प्रकार करें शनि देव को प्रसन्न

ज्योतिष | शनि को एक क्रूर ग्रह के रूप में माना जाता है. ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, शनि एक प्रभावशाली ग्रह है जिसका संबंध न्याय और परिश्रम से है. जब आपकी कुंडली में शनि कमजोर होता है, तो आपके जीवन में तमाम तरह की परेशानियां बढ़ जाती है. कई बार तो आपको कठोर दंड भी भुगतना पड़ता है. शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार का दिन सबसे अच्छा होता है. पंचांग के अनुसार कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी सुबह 8:15 तक और इसके बाद पंचमी तिथि प्रारंभ हो रही है. इस दिन शनि पूजा का अच्छा योग बन रहा है. मकर और कुंभ राशि के स्वामी शनि देव होते हैं.

SHANI DEV

इस प्रकार करें शनिदेव को प्रसन्न

शनिवार के दिन अबकी बार वह अपनी ही राशि में विराजमान है. शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैया से मौजूदा समय में 5 राशियां प्रभावित है. बता दें कि धनु, मकर, कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. इसके साथ मिथुन राशि और तुला राशि पर शनि की ढैया चल रही है. इस वजह से 5 राशियों के लिए शनिवार का दिन काफी अहम है. शनि के अशुभ प्रभावों की वजह से कार्य में बाधा आती है. शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को मंदिर में पूजा करके तेल चढ़ाए.

शनिवार को इन चीजों का अवश्य करें दान

शनिवार के दिन शनि से जुड़ी हुई चीजों का दान करें. इस दिन लोहा, काला छाता, काला जूता, काला कंबल और मोटे अनाज का दान करना अच्छा माना जाता है. यदि आप भी शनि की कृपा पाना चाहते हैं, तो आपको कभी भी दूसरों का शोषण नहीं करना चाहिए. ऐसे लोगों को शनिदेव कभी भी माफ नहीं करते. जो लोग अपने स्वार्थ के लिए दूसरों के साथ छल करते हैं, उन्हें शनिदेव समय आने पर कठोर दंड देते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!