CBSE बोर्ड में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर, इस साल से 2 बार होंगी बोर्ड परीक्षाएं

नई दिल्ली | CBSE बोर्ड में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, अगले शैक्षणिक सत्र 2025- 26 से साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं हो सकती हैं. शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई से इसके लिए तैयारी करने को कहा है, लेकिन सेमेस्टर सिस्टम शुरू करने की योजना नहीं है. इसके लिए अभी लंबा समय लग सकता है.

CBSE

अभी तोर तरीकों पर किया जा रहा काम

सीबीएसई अभी तौर तरीके पर काम कर रहा है कि स्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन के शेड्यूल को प्रभावित किए बिना एक और परीक्षा को समायोजित करने के लिए अकादमिक कैलेंडर में किस तरह बदलाव किया जाए. इसके लिए मंत्रालय और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारी साल में 2 बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने को लेकर अगले महीने स्कूलों के प्राचार्यों के साथ परामर्श करेंगे.

सिस्टम लागू करने में लगेगा समय

बता दें कि मंत्रालय की प्रारंभिक योजना 2024- 25 शैक्षणिक सत्र से साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं शुरू करने की थी. हालांकि, इस योजना को एक साल के लिए टाल दिया गया था. दूसरी तरफ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप तैयार न्यू करिकुलम फ्रेमवर्क (एनसीएफ) में 11वीं 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए सेमेस्टर प्रणाली का प्रस्ताव है. फिलहाल, अभी आने वाला समय ही बता पाएगा कि यह योजना कब तक प्रभावी होती है. जानकारों का कहना है कि इसके लिए अभी काफी समय लगेगा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!