हरियाणा में अध्यापकों की हुई बल्ले- बल्ले, सैर- सपाटे पर जाने के लिए जारी हुई LTC राशि

चंडीगढ़ | हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों व गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. गर्मियों की छुट्टियों में अपने परिवार के साथ सैर- सपाटे पर जाने के लिए शिक्षा निदेशालय ने लीव ट्रैवल कंसेशन (LTC) के लिए 88 करोड़ 64 लाख रुपये जारी कर दिए हैं. ये राशि साल 2020- 2023 और 2024- 2027 के ब्लाक ईयर के अंतर्गत जारी की गई है.

picnic teacher

हर 4 साल बाद मिलती है राशि

बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक शिक्षक और गैर- शैक्षणिक कर्मचारियों को हर 4 साल बाद घूमने-फिरने के लिए LTC के रूप में एक महीने का वेतन दिया जाता है. विभाग की ओर से बजट जारी करने के साथ ही निर्देश दिया गया है कि इस बजट को चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक खर्च कर लिया जाए.

शिक्षकों के लिए जहां 87 करोड़ 54 लाख रुपये जारी किए गए हैं, वहीं प्रशासनिक स्टाफ के लिए एक करोड़ 10 लाख रुपये दिए गए हैं. शिक्षकों के लिए सबसे अधिक LTC राशि हिसार तो सबसे कम मेवात जिले को दी गई है. प्रशासनिक स्टाफ के लिए प्रत्येक जिले को 5 लाख रुपये मिले हैं.

चुनाव ड्यूटी में व्यस्त शिक्षक

फिलहाल, ज्यादातर शिक्षकों की लोकसभा चुनाव के लिए ड्यूटी लगी हुई है. हरियाणा में 25 मई को वोटिंग होगी और 4 जून को रिजल्ट घोषित होंगे. इसी दौरान स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां पड़ जाएगी तो शिक्षकों के पास थकान उतारने के लिए टूर पर जाने का बेहतरीन अवसर रहेगा. शिक्षा निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से यह राशि दी जाएगी. अब शिक्षक अपने- अपने स्कूलों में बिल बनाकर ट्रेजरी में जमा करेंगे, जिसके बाद यह राशि जारी होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!