मोदी सरकार महिलाओं के लिए चला रही यह खास स्कीम, गारंटीड मिलता है 7.5 फीसदी रिटर्न

फाइनेंस डेस्क | केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) की तरफ से महिलाओं के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. अगर आप भी एक महिला है और निकट भविष्य में अपनी जमा पूंजी को निवेश करने का प्लान बना रही है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. जब भी हम निवेश करते हैं, तो हमें गारंटीड रिटर्न मिलने की चाहत रहती है. पिछले साल मोदी सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए एक स्पेशल स्कीम को लांच किया गया था. इस स्कीम को महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के नाम से भी जाना जाता है. आज की इस खबर में हम आपको इसी स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.

Mahila

महिलाओं को पसंद आ रही स्कीम

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम एक कम अवधि की सेविंग स्कीम है. इसके तहत, कोई भी महिला निवेश कर सकती है. इस योजना में निवेश करने के बाद महिलाओं को 7.5% के हिसाब से कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का लाभ मिलता है. इसका मेच्योरिटी पीरियड 2 साल का है. इस स्कीम के तहत, कोई भी महिला 1,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक की राशि इन्वेस्ट कर सकती है. महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के तहत किसी भी उम्र की महिला इस स्कीम के तहत अकाउंट ओपन करवा सकती है.

इस प्रकार लें लाभ

18 साल से कम उम्र की लड़की भी अपने माता- पिता की देखरेख में इस योजना के तहत अकाउंट ओपन करवा सकती है. महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट के तहत, आप पोस्ट ऑफिस या फिर अधिकृत बैंकों में भी अकाउंट ओपन करवा सकते हैं. अकाउंट खुलवाते समय आपको एक फॉर्म जमा करके केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना है. इसके लिए आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड और पासवर्ड साइज फोटो की भी आवश्यकता होगी. इस स्कीम के तहत, सरकार ने प्रीमेच्योर विड्रोल की भी सुविधा उपलब्ध करवाई है.

इन बातों का रखें ध्यान

इस स्कीम के तहत, अकाउंट होल्डर एक साल बाद अपनी जमा पूंजी का 40% तक पैसा निकलवा सकता है. अगर किसी परिस्थिति में खाताधारक की मृत्यु हो जाती है, तो इस पेज को क्लेम करके जमा पूंजी को निकाल सकता है. अगर खाताधारक किसी भी कारणवश समय से पहले अपने अकाउंट को बंद करवाना चाहता है, तो उसे 7.5% की बजाय 5.5% के हिसाब से ब्याज का लाभ मिलने वाला है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!