मई महीने में कुल 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों का कैलेंडर

नई दिल्ली | अप्रैल के महीने मे अब महज 3 दिन ही बचे हुए है. जल्द ही, मई के महीने की भी शुरुआत हो जाएगी. अगर आपको भी इस महीने में बैंक से जुड़ा हुआ कोई जरूरी काम है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको बताएंगे कि मई के महीने में 14 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा, इसकी कई मुख्य वजहे है. ऐसे में जब भी आप मई के महीने में बैंक से जुड़ा हुआ कोई भी जरूरी काम करने के लिए निकले, तो एक बार इन छुट्टियों की लिस्ट को अवश्य ही ध्यान में रखें.

Bank Holidays

मई महीने में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

देश में कई वजह से अलग- अलग स्थान पर 8 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इसके अलावा, 4 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे. इस प्रकार कुल मिलाकर मई के महीने में 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. 1 मई को जहां महाराष्ट्र दिवस व मई दिवस के कारण बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, नागपुर आदि में बैंक बंद रहेंगे. वहीं, लोकसभा चुनाव की वोटिंग के कारण भी मई महीने में 3 दिन कुछ राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं.

बैंक की छुट्टियों का कैलेंडर

  • 1 मई- महाराष्ट्र दिवस या मई दिवस
  • 5 मई- रविवार
  • 7 मई -लोकसभा चुनाव (अहमदाबाद, भोपाल, पणजी और रायपुर)
  • 8 मई- रविंद्र नाथ टैगोर जी की जयंती
  • 10 मई- वसंत जयंती या अक्षय तृतीया
  • 11 मई- दूसरा शनिवार
  • 12 मई- रविवार
  • 13 मई- लोकसभा चुनाव (श्रीनगर)
  • 16 मई- सिक्किम स्टेट डे
  • 19 मई- रविवार
  • 20 मई- लोकसभा चुनाव (बेलापुर और मुंबई)
  • 23 मई- बुद्ध पूर्णिमा
  • 25 मई- चौथा शनिवार
  • 26 मई- रविवार

बैंक में छुट्टी होने के बावजूद भी ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम के जरिए आप काफी आसनों से पैसों का ट्रांजैक्शन कर पाएंगे. बता दें कि बैंक की छुट्टियों का इन पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. मई के महीने में आठ दिन शेयर बाजार का कारोबार भी बंद रहने वाला है. इन 8 छुट्टियों में 6 छुट्टियां तो 4 रविवार और 2 शनिवार की शामिल है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!