हरियाणा में JJP के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष थामेंगे कांग्रेस का दामन, 29 अप्रैल को चंडीगढ़ में ज्वाइनिंग

फतेहाबाद | हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह 29 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी का दामन थामेंगे. हालांकि, अभी यह फाइनल नहीं हुआ है कि वो धड़ों में बंटी कांग्रेस पार्टी के कौन से गुट में शामिल होंगे. उनके नजदीकी और JJP के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र लेगा ने दावा करते हुए कहा है कि उनके साथ हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिले से जजपा के कई पदाधिकारी भी कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेंगे.

Nishan Singh

20 दिन पहले JJP को कहां था अलविदा

बता दें कि INLD से अलग होकर जब JJP का गठन हुआ था, तब से यानि करीब साढ़े 5 साल तक वही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे थे. उन्होंने लगभग तीन सप्ताह पहले दुष्यंत चौटाला की पार्टी को अलविदा कह दिया था. वहीं, उनके कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने पर टोहाना से कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व मंत्री परमवीर सिंह की भी चिंता बढ़ गई हैं क्योंकि टोहाना विधानसभा से वो भी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश करेंगे. ऐसे में लगातार दो चुनाव में शिकस्त झेलने वाले परमवीर सिंह की टिकट कट भी सकती है.

INLD की टिकट पर बने थे विधायक

सरदार निशान सिंह साल 2000 के विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की टिकट पर चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने थे. हालांकि, इसके बाद उन्हें लगातार तीन चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था.

पार्टी के लिए करना पड़ा त्याग

साल 2019 के विधानसभा चुनावों में वो टोहाना से JJP की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले एकमात्र मजबूत उम्मीदवार थे, लेकिन यहां पर भी उन्होंने पार्टी के लिए त्याग करना पड़ा. देवेन्द्र बबली को कांग्रेस की टिकट नहीं मिली तो उन्होंने JJP का दामन थाम लिया और पार्टी ने उनकी जगह पर बबली को प्रत्याशी घोषित कर दिया. देवेन्द्र बबली ने यहां से बड़ी जीत हासिल की और BJP- JJP गठबंधन सरकार में पंचायत मंत्री बने.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!