सॉवरेन गोल्ड ने किया निवेशकों को मालामाल, सरकार ने किया रिडेंप्शन प्राइस का ऐलान

नई दिल्ली | जिस किसी भी निवेशक ने कुछ साल पहले सॉवरेन गोल्ड में निवेश किया होगा, आज वह मालामाल हो गए हैं. सरकारी गोल्ड ने बैंक FD और पोस्ट ऑफिस की स्कीमों से भी ज्यादा रिटर्न निवेशकों को दिया है. हम आरबीआई के सावरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के बारे में बात कर रहे हैं. इसकी एक किस्त मैच्योर होने से पहले ही तगड़ा मुनाफा दे चुकी है. आरबीआई की तरफ से 2017- 18 का सावरेन गोल्ड बॉन्ड सीरीज 1 के रिडेंप्शन प्राइस का ऐलान किया गया है.

gold

निवेशक हुए मालामाल

इस गोल्ड का रिडेंप्शन प्राइस 7165 रुपये प्रति यूनिट है, जो निवेशकों को 42264 रुपए प्रति यूनिट का लाभ दे रहा है. यह 20 नवंबर 2017 को खरीदारी के लिए ओपन हुआ था, इसके तहत एक ग्राम सोने की कीमत 2901 रुपए थी. 7 सालों के बाद निवेशकों को 147% का लाभ मिला है. आरबीआई के नियमों के अनुसार कोई भी निवेशक सावरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने से पहले सोना बेचकर प्रॉफिट को भुना सकता है.

सालाना मिलता 2.5 फीसदी ब्याज का लाभ

अब आरबीआई की तरफ से किए गए ऐलान के बाद यदि कोई भी SGB के तहत सोना सेल करता है, तो उसे तकरीबन 2.5 गुना ज्यादा पैसा मिलने वाला है. इसी वजह से किसी ने अगर 1 लाख रुपये इस अवधि के दौरान सावरेन गोल्ड बॉन्ड 2017-18 में लगाए होते, तो आज उसे 2.47 लाख रुपए मिलते. इस पर आरबीआई की तरफ से फिक्स इंटरेस्ट रेट का भी ऐलान किया गया है, जो  सालाना 2.5% है. ब्याज का भुगतान हर 6 महीने में किया जाता है. लॉक इन अवधि 8 साल की है, परंतु निवेशकों के लिए एक रिडेंप्शन क्लोज भी उपलब्ध है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!