हरियाणा: 20 लाख की स्कॉर्पियो गाड़ी को ट्रैक्टर बना जोत डाला खेत, ऐसा जुगाड़ देख खुद आनंद महिंद्रा भी रह जाएंगे हैरान

चंड़ीगढ़ | भारत में एक से बढ़कर एक टैलेंट और एक से बढ़कर एक जुगाड़ देखने को मिल जाएंगे. यहां के लोगों ने ऐसे ऐसे जुगाड़ बना डाले हैं, जिनके वीडियो और उदाहरण कई बार सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. अब हरियाणा के एक किसान ने भी सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो अपलोड किया है, जिसे देखकर आप अपनी आंखों पर भी यकीन नहीं कर पाएंगे. दरअसल, उस किसान ने खेत की जुताई के लिए अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी को ही ट्रैक्टर का रूप दे डाला है.

Haryana Viral News

स्कॉर्पियो के दमदार फीचर के लोग दीवाने

बता दें कि महिंद्रा की स्कॉर्पियो गाड़ी की भारत में काफी डिमांड है. खासकर बाहुबली लोगों द्वारा इसका बड़े शौक से इस्तेमाल किया जाता है. ग्रामीण इलाकों में जिन लोगों के पास अच्छा खासा पैसा होता है, वह स्कॉर्पियो का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि खराब रास्तों में भी स्कॉर्पियो सही से दौड़ पाती है. इसके आकर्षक और बेहतरीन फीचर्स लोगों के सिर चढ़कर बोलते हैं, लेकिन इतनी महंगी गाड़ी को एक किसान ने ट्रैक्टर का रूप दे दिया है, ऐसा सुनकर ही हैरानी हो जाती है.

वायरल हुआ वीडियो

ऐसे में जब इस किसान द्वारा इस गाड़ी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला गया तो यह हाथों- हाथ वायरल हो गया. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी को खेतों में चलाया जा रहा है. हैरानी वाली बात तो यह थी कि गाड़ी की ड्राइविंग सीट खाली थी. इसमें कोई भी नहीं बैठा था. गाड़ी के पीछे खेत जोतने के लिए इस्तेमाल होने वाला हुक लगाया गया था. हालांकि, रेत में दौड़ाने की वजह से इस सफेद स्कॉर्पियो गाड़ी के ऊपर मिट्टी की परत चढ़ी हुई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIDDAAN (@kiddaan)

लोगों ने दी तरह- तरह की प्रतिक्रियाएं

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हुआ, लोगों ने इसे हाथों- हाथ लिया. लोग इस वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी- अपनी प्रतिक्रियाएं लिख रहे हैं. कुछ लोगों ने कमेंट में लिखा कि ऐसा सिर्फ हरियाणा में ही हो सकता है. एक ने लिखा कि 60 लाख के ट्रैक्टर से ज्यादा अच्छा आईडिया तो यही है. एक ने कहा कि जब पैसे ज्यादा होते हैं, तब उसकी ऐसे ही बर्बादी की जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!