Realme ने लॉन्च किया सबसे पतला स्मार्टफोन, कम बजट में मिल रहे है लेटेस्ट फीचर्स

टेक डेस्क | यदि आप भी इन दिनों एक नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. चाइनीस टेक कंपनी Realme ने भारतीय बाजारों में आज Realme Narzo n53 को लॉन्च कर दिया है. वहीं, कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि यह Realme का अब तक का सबसे पतला फोन होगा. इसकी थिकनेस 7.49 MM के आस- पास है. कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन को लो बजट सेगमेंट में लॉन्च किया गया है.

Mobiles

फोन में होंगे ये लेटेस्ट फीचर्स

स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात की जाए तो N53 में 90 HZ रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की FHD + IPS LCD डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले में रेजोल्यूशन 2400× 1080 पिक्सेल और 450 नीड्स की ब्राइटनेस मिलेंगी. परफॉर्मेंस के लिए फोन में यूनिसोक T612 प्रोसेसर दिया गया है. वहीं, मेमोरी की बात की जाए तो 6GB तक की LPDDR4X रैम दी गई है, जिसे 6GB के वर्चुअल रैम के साथ बढ़ाकर 12gb किया जा सकता है. इसकी इंटरनल स्टोरेज को 2tb तक बढ़ाया जा सकता है.

फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

स्मार्टफोन के कैमरे की बात की जाए तो फोन में डबल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33 वोट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी की तरफ से दावा किया जाता है कि यह फोन महज 34 मिनट में 50 परसेंट चार्ज हो जाता है.

24 May से शुरू हो जाएगी बुकिंग

कंपनी की तरफ से स्मार्टफोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसके 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपए और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है. बायर्स इस स्मार्टफोन को 24 May से रियलमी की ऑफिशियल और ई-कामर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद सकेंगे. हालांकि, 22 मई को 2 PM से 4 PM तक यह स्पेशल सेल में अवेलेबल होगा. इस सेल में बेस वैरिएंट पर 750 रुपए और टॉप वैरिएंट पर 1000 रुपए की छूट मिलेंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!