हरियाणा में कल रात आंधी तूफान ने मचाई तबाही, यहाँ समझे अब आगे कैसा रहेगा मौसम

फतेहाबाद | हरियाणा के फतेहाबाद जिले में बुधवार आधी रात को आए तूफान ने तबाही मचाई है. आंधी के साथ बारिश हुई. रातभर अधिकांश इलाकों में बिजली गुल रही. कई जगहों पर बिजली के खंभे और पेड़ गिरे मिले. फतेहाबाद शहर में भी रात साढ़े बारह बजे से बाधित बिजली व्यवस्था सुबह छह बजे बहाल हो सकी. वहीं, अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या अभी भी बनी हुई है लेकिन कड़ाके की ठंड के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

barish

रात में यहां देखने को मिली बरसात

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 19 मई को प्रदेश में मौसम खुलना शुरू हो जाएगा. 2 दिन बाद दिन का तापमान बढ़ेगा लेकिन 23 मई से फिर 3 दिन मौसम में बदलाव होगा. इस समय अधिकांश जिलों में आसमान बादलों से ढका हुआ है. सिरसा के डबवाली में एक घंटे में 1 मिमी बारिश हुई. रात तीन बजे तक की बात करें तो कुरुक्षेत्र में 3.3 मिमी, सोनीपत में 1 मिमी, सिरसा में 3 मिमी, यमुनानगर में 3 मिमी और पंचकूला में 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा, कई अन्य जिलों में आंधी के साथ बूंदाबांदी भी हुई.

सबसे गर्म रहा जींद

प्रदेश में भले ही बादल छाने, बूंदाबांदी और आंधी का दौर चल रहा हो लेकिन अधिकतम तापमान में कोई खास गिरावट नहीं आई है. बुधवार को जींद पूरे प्रदेश में गर्म रहा. यहां पारा 2.4 डिग्री की बढ़त के साथ 43.2 डिग्री रहा. आधे हरियाणा में पारा 40 डिग्री के ऊपर चल रहा है. बारिश और बूंदाबांदी से लोगों को राहत मिल रही है लेकिन उमस भी परेशान कर रही है.

23 मई को फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

शुक्रवार को हरियाणा में आसमान साफ ​​होना शुरू हो जाएगा लेकिन 4 दिन बाद फिर से एक और पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा को प्रभावित करेगा. 23 मई को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हरियाणा, एनसीआर और दिल्ली में एक बार फिर तेज हवाएं चलेंगी. हल्की से मध्यम बारिश होगी और एक- दो स्थानों पर गरज- चमक के साथ बारिश भी संभव है. प्रदेश में 26 मई तक मौसम खराब रहेगा. इसका असर नौतपा पर भी पड़ेगा. मौसम वैज्ञानिकों का मानना ​​है कि नौतपा पूरे प्रदेश को गर्म नहीं कर पाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!