हरियाणा में कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चों के लिए खुशखबरी, इस दिन से मिलेगी फ्री परिवहन सुविधा

चंडीगढ़ | हरियाणा में कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चों के लिए खुशखबरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि बच्चों को परिवहन सुविधा मिलेगी. बच्चों को एक किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि स्कूली बच्चों को आने जाने में कोई परेशानी हो. 1 मई से राज्य के सभी छात्रों को मुफ्त परिवहन योजना का लाभ मिल सकेगा. इसके लिए विभाग ने पत्र भी जारी कर दिया है.

FotoJet 24

स्कूल प्रधानों से मांगा रूट मैप

बता दें कि सभी स्कूलों को छात्र परिवहन सुरक्षा योजना का लाभ लेने के इच्छुक छात्रों की सूची एमआईएस पोर्टल पर अपलोड करनी होगी. शिक्षा निदेशालय की ओर से जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी पत्र के मुताबिक स्कूल से मुफ्त परिवहन व्यवस्था का लाभ लेने वाले विद्यार्थियों के घरों की दूरी, वाहनों की सूची और रूट मैप एमआईएस पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. इसके लिए विद्यार्थियों को घर से स्कूल तक नि:शुल्क लाने और वापस छोड़ने के लिए सभी स्कूल प्रधानों से रूट मैप मांगा गया है.

अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग

फसल कटाई में व्यस्तता के कारण बड़ी संख्या में विद्यार्थी चिराग योजना के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन करने से चूक गए हैं. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि ऐसे बच्चों को राहत देते हुए योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई जानी चाहिए. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई तक बढ़ाने की सरकार से अपील की है, ताकि वंचित बच्चों का एडमिशन हो सके.

इस वजह से सरकार हुई गंभीर

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि हाल ही में महेंद्रगढ़ जिले के उन्हाणी गांव में एक सड़क हादसे में 6 स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद, राज्य सरकार स्कूली बच्चों को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर गंभीर हो गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!