हरियाणा में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए निकाला अनूठा तरीका, घर पहुंचेगा शादी जैसा कार्ड; लिखी होंगी ये बातें

चंडीगढ़ | हरियाणा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने पूरा जोर लगा दिया है. पहली बार मतदाताओं को चुनाव आयोग की ओर से शादी जैसा निमंत्रण मिलेगा. बता दें कि जो भी मतदाता आमंत्रण पर वोट डालने जाएगा, उसका मतदान केंद्र में अधिकारी द्वारा स्वागत भी किया जाएगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी का यह निमंत्रण राज्य के 50 लाख घरों में बांटा जाएगा. पत्रों को घर- घर पहुंचाने की जिम्मेदारी बूथ लेवल ऑफिस की होगी, जो घर- घर जाकर 25 मई को मतदान केंद्र पर पहुंचने की अपील करेंगे.

Election Card

वोटिंग प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से बेहतर

आयोग के अधिकारियों का कहना है कि हरियाणा का मतदान प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से अधिक रहता है. पिछली बार यानी 2019 में हरियाणा में 70 फीसदी वोटिंग हुई थी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने इसमें 5 फीसदी की बढ़ोतरी की है, इस बार लक्ष्य को 75 फीसदी तक ले जाना है.

हरियाणा में 1 करोड़ 99 लाख वोटर

अब तक राज्य में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 99 लाख 81 हजार 982 है. इनमें 1 करोड़ 6 लाख 4 हजार 276 पुरुष और 93 लाख 77 हजार 244 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा, 462 ट्रांसजेंडर मतदाता भी पंजीकृत हैं.

शादी जैसा है कार्ड

आयोग के निमंत्रण पत्र की भाषा शादी के कार्ड जैसी रखी गई है. मतदाता, प्रिय मतदाता, आप भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा चुनाव के मंगल उत्सव के शुभ अवसर पर मतदान करने के लिए अपने परिवार सहित सादर आमंत्रित हैं. आयोजन स्थल आपका मतदान केंद्र है.

स्वागतकर्ता: बूथ लेवल अधिकारी

आवेदक: जिला निर्वाचन अधिकारी

आगंतुक: पीठासीन अधिकारी और सभी मतदान दल के सदस्य

मतदाता गाइड का पूरा विवरण कार्ड के पीछे है. ये कार्ड वोटिंग शुरू होने से पांच दिन पहले बंटना शुरू हो जाएंगे. इन कार्डों के साथ एक मतदाता पर्ची और एक गाइड होगी, जिसमें चुनाव प्रक्रिया और मतदाता से संबंधित सभी जानकारी होगी. इस बार युवा अधिक से अधिक वोट करेंगे- अनुराग अग्रवाल, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!