इस हेल्थ केयर कंपनी ने किया अपने निवेशकों को मालामाल, रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रही शेयर की कीमतें

बिजनेस डेस्क | शेयर बाजार में दिन- प्रतिदिन कीमतों में उतार- चढ़ाव बना रहता है. वहीं, निवेशकों को ऐसी कंपनी की तलाश होती है जो उन्हें ज्यादा से ज्यादा रिटर्न दे सके. भारत में सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवा कंपनियों में से एक मैक्स हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट है. आज मैक्स हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. जिससे इस कंपनी के निवेशक भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.

share

मैक्स हेल्थ केयर के शेयर की कीमतों में आई तेजी

बीएसई पर सुबह के कारोबार में स्टॉक में 1% से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई. जिसके बाद, कीमतें 531.50 रूपये के उच्चतम स्तर तक पहुंच गई. बता दें कि मई में अब तक इक्विटी बेंच मार्क सेंसेक्स में 1% की बढ़त के मुकाबले स्टॉक में लगभग 15% की तेजी देखी गई है. मैक्स निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी हेल्थ केयर सेवा कंपनियों में से एक है. हाल ही में, मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनेशनल ने इस शेयर को अपने इंडिया मानक सूचकांक में भी शामिल करने की घोषणा की है.

निवेशकों को मिला तगड़ा रिटर्न

MSCI इंडिया स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किए जाने को सकारात्मक रूप में देखा जा सकता है क्योंकि इससे कई इंडेक्स फंड और एक्सचेंज- ट्रेडेड फंड बेंचमार्क के रूप में भी ट्रेक करते हैं. MSCI इंडेक्स में मैक्स हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट को शामिल करने से स्टॉक में 295 मिलियन डॉलर का इनफ्लो मिलेगा. 16 मई को बीएसई फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि FY23 की मार्च तिमाही (Q4FY23) के लिए टैक्स (PAT) के बाद उसका लाभ 85 प्रतिशत साल- दर- साल (YoY) बढ़कर 172 करोड़ के मुकाबले 320 करोड़ हो गया.

कंपनी के शुद्ध राजस्व में दर्ज की गई वृद्धि

कंपनी का शुद्ध राजस्व 27 प्रतिशत YoY बढ़कर 1,551 करोड़ हो गया जबकि परिचालन EBITDA में 44 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 437 करोड़ हो गया. EBITDA मार्जिन Q4FY23 में 24.9 प्रतिशत YoY के मुकाबले बढ़कर 28.2 प्रतिशत हो गया. वही शेयर बाजारों के जानकारों का कहना है कि Q4 के बाद स्टॉक पर परचेज की रणनीति अपनाने की सलाह दे रही है. जानकारों का मानना है कि लंबी अवधि के शेयर का दृष्टिकोण सकारात्मक दिखाई दे रहा है. अधिक लाभ की वजह से अल्प अवधि में शेयर की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!