मुख्यमंत्री ने सोहना की जनता के 50 वादे किए पूरे, 125 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी

गुरुग्राम | मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सोहना की जनता के मांगों को पूरा किया है. उन्होंने बीते शनिवार को सोहना वासियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि उनके वहां तेजी से विकास के लिए सरकार की तरफ से समान तरीके से कदम उठाए जा रहे हैं. मनोहर लाल खट्टर ने 125 करोड़ की लागत वाले 50 योजनाओं को पूरा करने की घोषणा की.

Webp.net compress image 11

23 अक्टूबर शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सोहना के गांव सरमथला में पहुंचे. जहां उन्होंने महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण करने के बाद स्थानीय जनता को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने संबोधन के दौरान सोहना 125 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी. मुख्यमंत्री ने सोहना विधायक संजय सिंह के द्वारा रखी गई 100 मांगों में से 50 मांगों को मौके पर ही पूरा कर दिया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जो अन्य 50 मांगे हैं, उन्हें भी जल्द पूरा किया जाएगा. क्योंकि कानूनी तौर पर उनमें कुछ अड़चनें हैं जिनका जल्द से जल्द उसका समाधान निकाला जाएगा.

35 से 100 बेड का बनेगा सोहाना का अस्पताल

मुख्यमंत्री ने सोहना और तावडू में लघु सचिवालय बनाने की घोषणा की. इस परियोजना पर लगभग 16 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. सोहना के सरकारी अस्पताल को 35 बेड़ से बढ़ाकर 100 बेड का करने की घोषणा की है. तावडू में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आवासीय भवन का उद्घाटन किया. जिस पर 5 करोड़ 52 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी. दमदमा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग को भी मंजूर कर लिया. इसके निर्माण पर 3.5 करोड रुपए की राशि खर्च की जाएगी. दमदमा गांव में विद्यालय का नाम शहीद राज सिंह खटाना के नाम पर रखे जाने की मांग पर भी मुख्यमंत्री ने मुहर लगा दी.

लोक निर्माण विभाग की सात सड़कों का होगा चौड़ीकरण

मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि सोहना शहर की 41 कॉलनी का जल्द ही सर्वे करवाया जाएगा और फिजिबिलिटी रिपोर्ट के आधार पर उन्हें नियमित करवाया जाएगा. उन्होंने फव्वारा चौक के सौंदर्यीकरण कार्य को भी स्वीकृति दी. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सोहना विधानसभा क्षेत्र में पंडित दीनदयाल पार्क बनवाने को भी मंजूरी दी. इस पार्क के निर्माण पर पांच करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी. इसके अलावा लोक निर्माण विभाग की सात सड़कों को चौड़ा करने, सुधारीकरण और दो नई सड़क बनाने की मांग को भी स्वीकृत किया. इन सड़कों के निर्माण पर 33.5 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी.

सरकारी स्कूलों किया जाएगा अपग्रेड

मुख्यमंत्री ने सोहना में चार सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करने की मांग को भी मान लिया है. मार्केटिंग बोर्ड द्वारा चार किलोमीटर लंबी नौ सड़कें बनाए जाने की मांग को भी स्वीकृत किया गया. इस पर 5 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी. गांव सरमथला में 6.5 एकड़ भूमि पर स्टेडियम की मांग को भी मंजूर किया गया. इसी प्रकार गांव ग्वाल पहाड़ी में भी 6.5 एकड़ भूमि उपलब्ध करवाए जाने पर वहां खेल स्टेडियम बनाया जाएगा.

सोहाना में बनेंगे 6 सामुदायिक भवन

मुख्यमंत्री ने कहा कि सोहना में छह स्थानों पर सामुदायिक भवन बनाए जाएंगे, जिस पर 10 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी. इसी प्रकार एचआरडीएफ से आठ सड़कों का भी निर्माण किया जाएगा. इस पर 10 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी. सोहना विधानसभा क्षेत्र में पहाड़ के पानी के लिए सात चेक डैम बनाने की परियोजना को भी मुख्यमंत्री द्वारा मंजूरी दी गई, जिस पर 2 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!