हिसार में शोपीस बनी मोबाइल एंबुलेंस, रजिस्ट्रेशन ना होने के कारण फील्ड पर नहीं जा पाई एंबुलेंस

हिसार | हरियाणा के हिसार जिले में तकरीबन डेढ़ करोड़ की चार एंबुलेंस शोपीस बनकर रह गई है. बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा हिसार जिले को 4 नेशनल में मोबाइल मेडिकल यूनिट एंबुलेंस दी गई थी. लेकिन यह एंबुलेंस रजिस्ट्रेशन ना होने के कारण नागरिक अस्पतालों में शोपीस बनकर खड़ी रह गई है. गौरतलब है कि हिसार पहुंचने के बाद भी प्रशासन द्वारा इन एंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया गया है.

ambulance

चार एंबुलेंस फील्ड पर नहीं उतर पाई

हरियाणा के हिसार जिले में 4 नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट एंबुलेंस शोपीस बनकर रह गई है. बता दें कि इन एंबुलेंस द्वारा मोहल्लों तथा ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को घर में ही उपचार की सुविधा उपलब्ध करवानी थी. इन मोबाइल एंबुलेंस के माध्यम से ग्रामीण इलाकों तथा ऐसे इलाकों में जहां स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं होती वहां पर लोगों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराना था.

हिसार जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रत्ना भारती ने बताया कि इन एंबुलेंस को चलाने के लिए अभी तक उनके पास आरटीओ से आरसी नहीं आई है. जिसके कारण इन एंबुलेंस को चलाना संभव नहीं है. जैसे ही आरटीओ द्वारा आरसी भेज दी जाएगी. इनको फील्ड में भेजना शुरू कर दिया जाएगा. फिलहाल इन एंबुलेंस की सुविधा हिसार वासियों को उपलब्ध नहीं हो सकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!