RCB और RR के बीच आज होगा 32वां मुकाबला, क्या इतिहास रचने के लिए कोहली बना पाएंगे 97 रन?

स्पोर्ट्स डेस्क | आज यानि 23 April को IPL का 32वां मुकाबला RCB VS RR के बीच खेला जाना है. ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नस्वानी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की खास बात ये होगी कि आज अगर विराट कोहली 97 रन पूरे बना लेते हैं तो ये उनके लिए इतिहास रचने का अच्छा मौका होगा. आपको बता दें विराट आईपीएल लीग में अपने 7,000 रन पूरे करने के लिए मात्र 97 रन पीछे हैं. अभी तक कोहली (VIRAT KOHLI) ने आईपीएल में 229 मुकाबलों में 221 पारियां खेली हैं. ऐसे में आज का मैच बहुत ही मजेदार होने वाला है.

virat kohli

आरआर के ये खिलाड़ी भी किसी से कम नहीं

  • आरआर की टीम में बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी न किसी रूप में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसमें तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी शामिल हैं. ये आईपीएल में विकेट का शतर पूरा करने के लिए सिर्फ 1 विकेट दूर है. बता दें बोल्ट ने अभी तक आईपीएल लीग में 83 मुकाबले खेले हैं जिसमें 99 विकेट लिए है.
  • दूसरा खिलाड़ी आरसीबी के फाक डुप्लेसी है. अगर आज ये खिलाड़ी अपने 51 रन पूरे बना लेता है तो वह अपने टी- 20 क्रिकेट में 9,000 पूरा कर लेंगे.
  • तीसरा खिलाड़ी आरसीबी का बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का नाम हैं. ये टी- 20 में 7,000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 14 रन पीछे हैं.
  • आरआर के तेज गेंदबाज हर्षल पचेल टी- 20 में अपने 200 विकेट पूरे करने के लिए 5 विकेट दूर हैं.
  • रविचंद्रन टी- 20 लीग में अपने तिहरा शतक लगाने के लिए सिर्फ 5 विकेट दूर हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!