बासमती धान के भाव में अचानक से आई गिरावट, ये है बड़ी वजह

कैथल । मंडियों में बासमती धान के भाव में गिरावट से किसानों के चेहरों पर मायूसी छाई हुई है. इस समय बासमती धान 1121 किस्म से भी कम भाव पर बिक रहा है. 1121 धान का भाव 3500 रुपए प्रति क्विंटल तक बना हुआ है जबकि कुछ दिनों पहले तक 4 हजार रुपए प्रति क्विंटल बिकने वाला बासमती धान का भाव गिरकर 3200 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया है.

fotojet 16

बासमती धान के भाव में इतनी गिरावट इस सीजन में पहली बार देखी गई है. किसानों को इस सीजन में मोटा धान का भाव अच्छा मिला है जबकि बारीकी धान को बेचने में किसानों को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं.

बरसात के बाद बुधवार से मंडियों में धान की बिक्री शुरू हुई. किसानों को 1121 का भाव 3500, बासमती 3200 व 1718 के भाव 3400 रुपए प्रति क्विंटल तक मिल रहा है. धान लेकर मंडी पहुंचे किसानों ने कहा कि सीजन की शुरूआत में भाव 4500 रुपए प्रति क्विंटल तक मिला था लेकिन दोबारा भाव बढ़ने की बजाय कम हो गया है जिसके चलते प्रति एकड़ 15 से 20 हजार रुपए का नुक़सान हो रहा है.

भाव में गिरावट की वजह

देश-दुनिया में कोरोना फिर से कहर बरपा रहा है और नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने लोगों ने लोगों में खौफ पैदा किया हुआ है जिसके चलते विदेशों में चावल की डिमांड काफी कम हो गई है. निर्यात की मांग नहीं होने से बासमती धान का भाव एकदम तेजी से नीचे गिरा है. इस कारण बासमती सहित अन्य किस्मों के भी खरीददार नहीं मिल रहे हैं.

नई अनाज मंडी एसोसिएशन के प्रधान श्यामलाल गर्ग ने बताया कि कैथल मंडी में साल भर धान की खरीद का काम चलता रहता है. सीजन की शुरूआत में भाव अच्छा मिल रहा था लेकिन अब भाव कम मिल रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!