बड़ी घोषणा किसानो को धानो की नमी में दी जाएगी दो प्रतिशत की छूट जाने

सोनीपत I हरियाणा में सरकार व् किसानो के बीच धान की खरीद रोजाना कोई न कोई पेच फस रहा है. किसान नमी वाली धानो को लेकर काफी चिंतिंत है. पर अब नमी से परेशान किसानो के लिए अच्छी खबर आई है, जी हाँ अब मंडियों में नमी वाले धान में निर्धारित नमी की मात्रा में दो प्रतिशत तक छूट देगी. पर एक न्य फरमान भी दिया गया है की इसके बदले में किसानों से दो किलो धान धान के अलावा लिया जाएगा. इस मामले में हरियाणा सरकार ने सभी जिलों के संबंधित अफसरों को निर्देश दिए हैं.

fotojet 16

हरियाणा की लगभग सभी अनाज मंडियों में धान की खरीद शुरू हो गई है लेकिन शुरू से ही धान की खरीद में लगातार परेशानी आ रही है. प्रदेश के किसान अपनी धानो को लेकर अनाज मंडियों में जा रहे है है परन्तु अभी शान अच्छी तरह से सुखी नहीं है जिससे धान में नमी बानी हुई है.

जिससे खरीद नहीं हो पा रही है.किसान शान को सूखने के तमाम प्रयास कर रह है. किसानो के दौरा धानो को अलग अलग जगहों पर सुखाया जा रहा है.फिर भी धान में कुछ मात्रा में धान में नमी बनी हुई है. जिसके कारण किसान काफी परेशान देखे दे रहे है.किसानो की इस परेशानी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने यह कदम उठया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!