चंडीगढ, यूपी और राजस्थान जाएंगी हरियाणा रोडवेज की बसें, तीनों राज्यों से अनुमति प्राप्त

चंडीगढ़ | हरियाणा रोडवेज से सम्बंधित एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. आज परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब हरियाणा रोडवेज की बसें हरियाणा के अलावा, अन्य राज्यों में भी जाएगी. इसके लिए चंडीगढ़, यूपी और राजस्थान की तऱफ से मंजूरी मिल गई है. इन तीन राज्यों के लिए हरियाणा रोडवेज की बसों की सेवा आरम्भ होगी. वहीं दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए इजाजत मिलना शेष है.

Haryana Roadways

निजी वाहनों पर कसा शिकंजा

हरियाणा में गैर-कानूनी तरीके से निजी वाहनों द्वारा सवारियां ढोई जाती है. हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इन निजी वाहनों पर शिकंजा कसने की पूरी योजना बना ली है. इसके लिए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने विभाग के अधिकारियों को रोडवेज महाप्रबंधकों और RTA सचिवों की एक संयुक्त जांच टीम बनाने के आदेश दिए हैं. ये टीमें पूरे हरियाणा में बिना कागजात के, नियमित तौर पर टैक्स न भरने वाले और क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे, बैठक के दौरान काफी मुद्दों पर चर्चा हुई.

विशेषकर इन मुद्दों पर हुई चर्चा

  • आरटीए स्टाफ द्वारा किए गए वाहन चालानों या जुर्माने की रिपोर्ट दैनिक आधार पर मुख्यालय को देने
  • 20 साल से ज्यादा पुराने वाणिज्यिक वाहनों के सम्बन्ध में नीति बनाने
  • अन्तर्राज्यीय मार्गों पर बसों की चैकिंग करने
  • बस-अड्डों से बसों के उचित संचालन
  • अब तक जर्जर हुई बसों की संख्या और उनकी नीलामी करने
  • ई-टिकटिंग की वस्तुस्थिति
  • किलोमीटर स्कीम के तहत बसों की स्थिति
  • बसों का बीमा
  • महाप्रबंधकों के प्रदर्शन

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!