अब पोस्ट ऑफिस में बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और राशन कार्ड

चंडीगढ़ | आज आप लोगो के लिए एक अच्छी खबर आयी है. अब आप लोगो को अलग-अलग चीजें बनवाने के लिए अलग अलग जगह दौड़ना नहीं पड़ेगा क्योकि अब आपके ज्यादातर काम एक जगह हो जायेंगे वो भी पोस्ट ऑफिस में. जी हाँ, पोस्ट ऑफिस अब कॉमन सर्विस सेंटर शुरू करने जा रहा है. जहां लोगो के ज्यादातर काम जैसे राशन कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस आसानी सी बन जायेंगे.

Post Office

यह सुविधा केंद्र सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिसो में शुरु की जा रही है. इसके अलावा पोस्ट ऑफिस में केंद्र सरकार और राज्य सरकार से जुडी 73 सेवाएं उपलब्ध कराई जाएँगी. राशन कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा जन्म प्रणाम पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र तथा खतौनी का काम भी करवा सकेंगे. इन कामो के लिए एक शुल्क तय होगा जिसका भुगतान करना होगा. इसके साथ ही बिजली का बिल पानी का बिल भी पोस्ट ऑफिस कॉमन सर्विस सेंटर में भरवा सकते है.

आप लोगो का काम बहुत आसान होने वाला है. अब आपको अलग-अलग कामों के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा. लम्बी लाइनों में खड़े नहीं रहना पड़ेगा. सीएससी सेंटर पहले शहरी क्षेत्रों में शुरू की जाएगी उसके बाद, ग्रामीण क्षेत्रों के इलाको में भी शुरू कर दी जाएगी. तो तैयार हो जाइये यदि आपको पैन कार्ड राशन कार्ड या डीएल बनवाना हो तो एक ही जगह पर आपके सारे काम हो जायेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!