पेट्रोल और डीज़ल के भाव में जल्द हो सकती है बड़ी गिरावट, जाने क्यों

नई दिल्ली । पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के बीच एक राहत देने वाली खबर सामने आई है. बता दें कि पेट्रोल और डीजल काफी हद तक सस्ता हो सकता है. क्योंकि केंद्र सरकार इंधन पर ₹5 प्रति लीटर तक टैक्स पर कटौती करने के बारे में सोच रही है. बैंक ऑफ अमेरिका के एनालिटिक्स ने जानकारी दी है कि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का भाव $60 प्रति बैरल के आसपास रहेगा.

PETROL

तेल पर लगने वाले टैक्स मे आ सकती है कमी 

बैंक ऑफ अमेरिका के एनालिस्टस ने कहा है कि हमने वित्त वर्ष 2022 के लिए राजकोषीय घाटे का अनुमान 30 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर जीडीपी का 7.5 फीसदी कर दिया. इससे यह उम्मीद लगाई जा रही है कि तेल पर लगने वाले टैक्स में कमी की जाएगी. अगर तेल पर ₹5 प्रति लीटर के हिसाब से टैक्स कम किया जाता है तो सरकार पर 71760 करोड रुपए का बोझ बढ़ जाएगा. बता दें कि इस समय देश में आयात होने वाले क्रूड का भाव लगभग $62 प्रति बैरल है. जो पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है. पिछले साल दिसंबर महीने के मध्य में $50 प्रति बैरल तक था. इस समय वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की मांग में रिकवरी और ओपेक द्वारा उत्पादन में कटौती के कारण कच्चे तेल के दाम में तेजी देखने को मिलेगी.

रोजाना तेल  की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी 

बैंक ऑफ अमेरिका ने कहा कि वित्त वर्ष 2022 के लिए हमने आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 9 फ़ीसदी पर ही कायम रखा है. ईंधन की कीमतों पर लगने वाले टैक्स से खपत में इजाफा किया जाएगा. इस दौरान उच्च राजकोषीय घाटे की वजह से युद्ध पर पड़ने वाले असर को कम करने में भी सहायता मिलेगी. बता दें कि हर रोज तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इस बार 1 महीने के भीतर ही दिल्ली में 5.23रूपये प्रति लीटर तक का इजाफा देखा गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!