हरियाणा में एक शादी समारोह के दौरान जमकर हंगामा, कइयों के फूटे सिर

महेंद्रगढ़ | हरियाणा के नारनौल में एक शादी समारोह के दौरान जमकर हंगामा बरपा. यहां निजामपुर खंड के गांव सरेली में एक विवाह कार्यक्रम था लेकिन किसी बात को लेकर झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि वधू पक्ष के करीब 7 लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं. वहीं, दूल्हे का चाचा भी चोटिल बताया जा रहा है. झगड़े की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 टीम ने दोनों पक्षों में बीच- बचाव किया.

Police

ऐसे बिगड़ी बात

मिली जानकारी के अनुसार, वधू पक्ष की तरफ से लगन में वर पक्ष को 5,100 रुपए नेग के तौर पर दिए गए थे. वधू पक्ष ने बताया कि उन्होंने अपनी हैसियत के हिसाब से नेग के रूप में यह रकम दी थी लेकिन दूल्हे वालों ने इस पर नाराज़गी जताई और यहां से बात बिगड़ती चली गई.

बताया जा रहा है कि जैसे ही दुल्हन स्टेज की ओर बढ़ रही थी तो दोनों पक्षों में नेग की राशि को लेकर फिर से तकरार शुरू हो गई. इसी दौरान बारातियों ने टेंट में तोड़फोड़ मचानी शुरू कर दी और खाने का सामान बिखेर दिया. बारात में आए लोगों ने टेंट में रखी करीब 50 कुर्सियां व कई मेजों को पटक- पटककर तोड़ दिया.

बारात झज्जर जिले के गांव दुजाना से आई थी. हंगामा होने पर शादी भी नहीं हो पाई है. दोनों लड़के, उनका पिता व चाचा अभी भी गांव सरेली मे मौजूद हैं. ग्रामीणों व लड़की पक्ष की माने तो लड़के पक्ष के लोगों को बुलाया गया है, जहां पंचायत मे फैसला लिया जाएगा. वहीं, पुलिस का कहना है कि इस मामले में पंचायत के फैसले का इंतजार है. उसके बाद ही, आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!