महंगाई की मार: अब सीएनजी में सफर करना हुआ महंगा, बढ़ाई गई सीएनजी की कीमते

नई दिल्ली । जहां एक और व्यवसाय गैस सिलेंडर और दूध के दामों में इजाफा हो रहा है अब दिल्ली के लोगों को एक और महंगाई का बड़ा झटका लगने वाला है. पेट्रोल और डीजल के बाद अब सीएनजी की कीमतों में भी वृद्धि की गई है. बता दे कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमत बढ़ाने का फैसला लिया है और यह बढ़ी हुई दरें मंगलवार सुबह से ही लागू हो चुकी है.

cng kit patna

दिल्ली एनसीआर के लोगों को महंगाई का एक ओर झटका

आईजीएल के अनुसार दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में 50 पैसों की वृद्धि की गई है. वही रेवाड़ी और गुरुग्राम में भी सीएनजी के दामों में प्रति किलोग्राम 50 पैसे की बढ़ोतरी की गई. कीमते बढ़ने के बाद अब दिल्ली में सीएनजी का दाम 57.01 से बढ़कर 57.51 रूपये प्रति किलोग्राम हो गया है. गुरुग्राम में सीएनजी के दाम 65.38 की जगह 65.88 रूपये प्रति किलोग्राम और रेवाड़ी में 67.48 की जगह 67.98 रूपये प्रति किलोग्राम हो गए है. वही नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी सीएनजी के दामों में ₹1 की बढ़ोतरी की गई. बता दें कि यह बढ़ी हुई कीमतें मंगलवार सुबह 6:00 बजे से ही लागू हो चुकी है. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है, जिस वजह से घरेलू बाजार में भी ईधन की कीमत पर बढ़ने लगी है. अब युद्ध का असर दिखाई देना शुरू हो गया है.

रविवार को दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में मदर डेयरी के दूध महंगे हो गए. मदर डेयरी का टोकन दूध ₹44 की जगह ₹46 प्रति लीटर हो गया. अगर यह युद्ध लंबा चलता है तो कीमतों मे ओर भी इजाफा हो सकता है. रविवार से ही आधे लीटर अल्ट्रा प्रीमियम दूध की कीमत ₹31 से बढ़कर ₹32 हो गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!