हरियाणा वन विभाग में पंजीकरण/ नवीकरण के लिए मांगे गए आवेदन, यहां देखें पूरी जानकारी

महेंद्रगढ़।  महेंद्रगढ़ वन मंडल,वन विभाग हरियाणा में विभिन्न वन्य कार्यों के लिए वन ठेकेदारों के पंजीकरण/ नवीकरण के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं. आवेदन प्रपत्र महेंद्रगढ़ मंडलीय वन अधिकारी महेंद्रगढ़ के कार्यालय में उपलब्ध है. अथवा इसे विभाग की वेबसाइट www.haryanaforest.gov. in से भी डाउनलोड कर सकते हैं. यह पंजीकरण/ नवीकरण 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक वैध रहेगा. नया पंजीकरण / नवीकरण विभाग में निर्धारित शुल्क देकर किया जा सकता है.पजीकरण/ नवीकरण से संबंधित सभी शर्ते विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.पंजीकरण/ नवीकरण हेतु आवेदन मंडलीय वन अधिकारी महेंद्रगढ़ के कार्यालय में 21 मार्च 2022 को अपराहन 3:00 बजे तक प्राप्त हो जाने चाहिए.

chakbandi vibhag panchukla job 2021

महत्वपूर्ण तिथि ( Important Date)

आवेदन करने की अंतिम तिथि ( Last Date To Apply)

इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मार्च 2022 निर्धारित की गई है.

आवेदन शुल्क ( Application Fee)

उम्मीदवार विभाग द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क देकर पंजीकरण/नवीकरण करवा सकते हैं.

आवेदन कैसे करें ( how To Apply)

  • ऐसे करें आवेदन
  • सबसे पहले डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर महेंद्रगढ़ से एप्लीकेशन फार्म खरीदे.
  • फार्म में मूलभूत जानकारी भरें.
  • आवेदन फार्म के साथ स्वयं सत्यापित जरूरी दस्तावेज लगाएं.
  •  विभाग द्वारा निर्धारित फीस जमा करें.
  • आवेदन फार्म  Divisional Forest Officer, Mahendergarh Haryana” को 21 मार्च 2022 को 3:00 बजे तक प्राप्त हो जाना चाहिए.

कार्य स्थल ( Job Location )

चयनित उम्मीदवारों को महेंद्रगढ़ में कार्य करना होगा.

वेतनमान ( Salary)

उम्मीदवारों को विभाग के नियमों के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा.

चयन प्रक्रिया ( Selection Process)

चयन प्रक्रिया के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

नोट – यह फार्म केवल फॉरेस्ट कॉन्टैक्टर नया पंजीकरण/ नवीकरण के लिए है.

उम्मीदवार से निवेदन है कि और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए वह अधिकारीक सूचना को पढ़े जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है.

In Mahendragarh forest division, forest department, Haryana, applications are invited for registration/renewal of forest contractors for various forestry works. Application form are available in the office of the divisional forest officer, mahendergarh or may be downloaded from departmental website www.haryana forest.gov.in official website. This registration/ renewal will be valid for the period from 1 April 2022 to 31 March 2023. New registration/ renewal can be done by paying prescribed fee in the department.

All the conditions related to registration/ renewal are available on website of the forest department. Applications for registration/ renewal should be received on dated 21 March 2022 by 3 p.m. in the office of the divisional forest officers Mahendragarh.

More Info- Click Here

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!