इस प्रकार करें आलू की खेती, पैदावार में होगी 10 गुना से भी ज्यादा वृद्धि

करनाल । बिहार के किसान अब नई तकनीक से आलू की खेती करेंगे. बता दे कि इस नई तकनीक का नाम एरोपोनिक्स तकनीक है. इस तकनीक के जरिए अब जमीन की जगह हवा में आलू की खेती की जाएगी. वही इस प्रकार पैदावार में भी 10 गुना तक वृद्धि होगी.

AALU

जानिए एरोपोनिक्स तकनीक के बारे में 

यह कहना हरियाणा के करनाल स्थित आलू प्रौद्योगिकी केंद्र से आलू की खेती की नई तकनीक का अध्ययन कर लौटे सहरसा के अगवानपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार राय का है. आप सब को यह सुनकर आश्चर्य तो हुआ होगा कि क्या हवा में आलू की खेती की जा सकती है, लेकिन अब ऐसा हो सकता है. एरोपोनिक्स आलू खेती की एक ऐसी तकनीक है जिसके द्वारा बिना मिट्टी और जमीन के आलू की खेती की जा सकती है. इस तकनीक का इजाद हरियाणा के करनाल जिले में स्थित आलू प्रौद्योगिकी केंद्र में हुआ है. इस तकनीक की सबसे खास बात यह है कि इसके जरिए मिट्टी और जमीन दोनों की कमी पूरी की जा सकती है.

वहीं दूसरी ओर इससे आलू की पैदावार भी 10 गुना तक बढ़ जाएगी. सरकार ने भी इस तकनीक के लिए मंजूरी दे दी है. आलू प्रौद्योगिकी केंद्र का करनाल के इंटरनेशनल पोटैटो सेंटर के साथ एमओयू हुआ है. एमओयू होने के बाद भारत सरकार द्वारा इस तकनीक से आलू की खेती करने के लिए मंजूरी दे दी गई है. इस तकनीक के जरिए किसानों को काफी फायदा होगा. किसान कम लागत में आलू की ज्यादा पैदावार कर पाएंगे. इस तकनीक से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि इस तकनीक में लटकती हुई जड़ों के द्वारा उन्हें पोषण दिया जाता है. जिसके बाद उसमें मिट्टी और जमीन की आवश्यकता नहीं होती.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!