Sidhu Murder Case: मूसेवाला की हत्या करने के बाद हत्यारों ने मनाया था जशन, यहाँ देखे वायरल विडियो

नई दिल्ली, Sidhu Murder Case | 29 मई को सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद हत्यारों ने जमकर जश्न मनाया. जिस गाने पर उन्होंने डांस किया वह अब काफी चर्चा में है. काफिला नाम का यह गाना पंजाबी सिंगर वरिंदर बरार का है. जो अप्रैल 2019 में रिलीज हुआ था. कार में पंजाबी गाना रब ने मेहर कर दी… चल रहा है और ये सभी खेत से गुजर रहे हैं. जो हथियार शार्प शूटरों के हत्यारों द्वारा प्रदर्शित किए जा रहे हैं, उनका इस्तेमाल मूसेवाला की हत्या में किया गया था. वीडियो में पांचों आरोपी 15 से ज्यादा पिस्टल लहराते नजर आ रहे हैं.

Sidhu Muder

अंकित के मोबाइल से मिला वीडियो

इस गाने के जरिए जहां कातिल मूसेवाला को पहचानने की बात कर रहा है. दिल्ली पुलिस को यह वीडियो शार्प शूटर अंकित सेरसा के मोबाइल से मिला है. आधुनिक हथियारों के साथ चलती कार में अंकित के अलावा प्रियव्रत फौजी, दीपक मुंडी, कपिल पंडित और सचिन भिवानी आधुनिक हथियारों के साथ चलती कार में घुमते हुए झूलते नजर आ रहे हैं.

गाने से जाहिर की खुशी

शुरुआत में हम काले शीशे में पहचान लेते हैं कि अंदर एक टॉप स्टार होगा. मुसेवाला जिस थार जीप में गए थे, वह भी हल्के काले रंग की थी. आगे कातिल खुद की तारीफ कर रहा है कि जहां चक्कर आते हैं, वहां भीड़ होती है. मुसेवाला की हत्या के बाद मानसा में उस जगह पर लोग जमा हो गए थे. इससे आगे बात यह है कि शहर को तत्काल सील कर दिया गया है. मुसेवाला की हत्या के बाद पूरे मानसा को सील कर दिया गया था.

गाने के अगले बोल ये हैं कि हमारी एंट्री का शोर घर-घर पहुंच जाता है. मूसेवाला की हत्या के बाद इसकी गूंज पंजाब ही नहीं देश-विदेश में भी पहुंच गई थी. गाने के जरिए वह मूसेवाला को बुरा दिल कह रहे हैं. हालांकि सिद्धू ने अपने गाने ‘दिल दा नी माडा-तेरा सिद्धू मूसेवाला’ यानी सिद्धू मूसेवाला दिल का बुरा नही है कहा था.

खबरों को लेकर भी गीत को जरिए तंज

कातिल गाने के जरिए खबरों को लेकर ताना भी मार रहें है. गाने के बोल हैं कि जब हमारे साथ वाहनों का काफिला गुजरता है तो बड़े-बड़े अखबार कहते हैं कि हम इसे छापेंगे. टीवी के लोगों की निगाहें भी हम पर टिकी हैं. जिन कामों पर पुलिस रोक लगाती है, वह काम हम बार-बार करेंगे.

मूसेवाला की 29 मई को हुई थी हत्या

29 मई को जब मूसेवाला थार जीप से बाहर निकले तो कोरोना और बोलेरो में शार्प शूटर पहले से ही तैयार थे. उन्हें कनाडा में लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बरार से निर्देश मिले थे. उसके बाद पहले से ही घात लगाए बैठे हमलावरों ने थार का पीछा किया और सिद्धू पर लगातार गोलियों की बरसात कर दी जिससे मूसोवाला की मौत हो गई थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!