सिद्दू मूसेवाला मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने माड्यूल हेड सहित दो शूटर्स को किया गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद

नई दिल्ली | पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला मर्डर केस में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने माड्यूल हेड सहित दो शूटर्स को गुजरात के कच्छ इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस इन तीनों से पूछताछ कर रही है और मर्डर से जुड़ी अन्य जानकारी जुटा रही है.

sidhu murder case

एच.जी.एस. धालीवाल, स्पेशल CP, स्पेशल सेल, दिल्ली ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शूटरों में प्रियव्रत उर्फ फौजी सोनीपत के गढ़ी सिसाना का रहने वाला है. दूसरा कशिश उर्फ कुलदीप वार्ड नंबर-11 साजयान पाना, गांव बेरी, झज्जर का रहने वाला है. कशिश साल 2021 में हरियाणा के झज्जर में एक मर्डर मामले में वांछित था. तीसरा केशव कुमार मकान नंबर 11385, गली नंबर 1, आवा बस्ती भटिंडा, पंजाब का निवासी है. प्रियव्रत ही सिद्दू मूसेवाला के मर्डर के समय शूटरों की टीम का नेतृत्व कर रहा था. वो घटना के समय सीधे गोल्डी बराड़ के सम्पर्क में था.

धालीवाल ने बताया कि इनके पास से अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर के साथ 8 हाई एक्सप्लोसिव ग्रेनेड मिले हैं. यह ग्रेनेड लॉन्चर AK-47 पर भी लगाया जा सकता है. इसके अलावा 3 पिस्तौल, 9 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, एक असॉल्ट राइफल, 20 राउंड के साथ और 36 राउंड गोला बारूद मिला है. उन्होंने बताया कि हमने 6 शूटरों की पहचान की है. इनमें 2 माड्यूल हेड शामिल हैं जो सीधे गोल्डी बराड़ के सम्पर्क में हैं. स्पेशल सेल की टीम ने इनको 19 जून को गिरफ्तार किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!