महंगाई से जूझ रहे आमजनों के लिए आई गुड न्यूज़, काम कर रहा RBI का यह फॉर्मूला

नई दिल्ली | चौतरफा महंगाई की मार झेल रहे आमजन को जल्द ही राहत मिलने के आसार हैं क्योंकि मार्च महीने तक मुद्रास्फीति की दर में और गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपनी नई रिपोर्ट में यह संभावना व्यक्त की है. पिछले दो महीने से हिंदुस्तान में मुद्रास्फीति की दर में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है और अब यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तय सीमा 2- 6 फीसदी के अंदर है.

Mehngai

ANI में छपी खबर के अनुसार, SBI रिसर्च ने अपनी ताजा इकोरैप रिपोर्ट में कहा है कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित भारत की खुदरा मुद्रास्फीति दर RBI के 6 फीसदी के संतोषजनक स्तर से नीचे रहने की उम्मीद है और मार्च 2023 तक यह घटकर 5 फीसदी हो जाएगी. सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर महीने में रिटेल इंफ्लेशन रेट 5.72 फीसदी रहा.

SBI की रिपोर्ट में राहत देने वाला अनुमान

SBI ने अपनी रिपोर्ट में अनुमान जताया है कि जनवरी-मार्च 2023 के लिए औसत खुदरा मुद्रास्फीति 4.7 फीसदी रह सकती है. इससे पहले रिटेल इंफ्लेशन अक्टूबर में 6.77 फीसदी से नवंबर में 5.88 फीसदी थी. भारत में खुदरा मुद्रास्फीति तीन तिमाहियों से अक्टूबर तक 6 फीसदी से ज्यादा रही जो RBI के अनुमान से ज्यादा थी.

SBI के मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष ने कहा है कि मुख्य रूप से सब्जियों के रेट में भारी गिरावट के चलते सीपीआई इंफ्लेशन दिसंबर 2022 में बारह महीने के निचले स्तर 5.72 फीसदी आ गया है. उन्होंने बेहतर मौसम और किसानों द्वारा बुवाई के चलते कृषि उत्पादन भी बेहतर रहने का अनुमान इस रिपोर्ट में दर्शाया है. इस रिपोर्ट में एसबीआई ने बताया है कि इस बदलते परिदृश्य के चलते हम आगे रेपो रेट में बढ़ोतरी की ज्यादा उम्मीद नहीं रखते हैं.

RBI घटाएगा ब्याज दरें

महंगाई अगर घटती है तो RBI न केवल ब्याज दरों में वृद्धि पर रोक लगाएगा बल्कि रेपो रेट में कटौती भी कर सकता है. न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के अनुसार, नोमुरा होल्डिंग्स ने एक नोट में कहा कि धीमी वृद्धि और कीमतों के दबाव में कमी के चलते आरबीआई इस साल अगस्त से रेपो रेट में कटौती कर सकता है. यदि ऐसा होता है तो ब्याज दरें कम होगी और इसका सीधा असर होम लोन सहित सभी तरह के कर्जों की EMI पर होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!