प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 5 बजे देश को करेंगे संबोधित, जानिए किन मुद्दों पर कर सकते हैं चर्चा

नई दिल्ली । पूरे देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर धीरे-धीरे कम होती नजर आ रही है. कुछ राज्यों ने तो अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इस बीच PMO इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे.

Modi Photo

प्रधानमंत्री के आज शाम होने वाले इस संबोधन को बेहद ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री इस संबोधन के जरिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों और देश की जनता के मन में उठ रहे सवालों का भी जवाब दे सकते हैं. हालांकि माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस संबोधन के जरिए मुख्य तौर पर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने का काम करेंगे.


देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई, उसके बाद से अब तक भी लोगों के मन में कई भ्रम पैदा हो रहे हैं. कई लोग टीका नहीं लगवा रहे हैं, कई लोगों द्वारा टीकाकरण का बहिष्कार भी किया गया है. लोगों के मन में यह सवाल भी काफी उठ रहा है कि आखिर किस कंपनी का टीका हम लगवाएं. इस तरह के तमाम सवालों का जवाब शायद आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दे सकते हैं. साथ ही प्रधानमंत्री कोरोना के अलावा अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भी बात कर सकते हैं.

कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री समय-समय पर राष्ट्र के नाम संबोधन देते आए हैं. महामारी के शुरुआत में प्रधानमंत्री ने कई संबोधन दिए, उसके बाद आत्मनिर्भर भारत, कोरोना वॉरियर्स का सम्मान और समय-समय पर हुई अनलॉक की प्रक्रिया के बारे में भी उन्होंने अपने संबोधन के जरिए राष्ट्र की जनता को जानकारी दी. देश अभी भी कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है, करीब डेढ़ महीने पहले देश में महामारी की दूसरी लहर आई और कई नागरिकों ने अपनी जान गवा दी.

हालांकि अब कोरोना की दूसरी लहर मंद होती नजर आ रही है जिसके चलते देश के कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. इन तमाम मुद्दों के बीच आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन देश के लिए बेहद जरूरी और खास माना जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!