हिसार: 3 दोस्तों ने तेजधार हथियारों से हमला कर ली युवक की जान, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

हिसार । हरियाणा के हिसार जिले में आपसी रंजिशन के चलते एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. पूरा वाकया जिले के पटेल नगर में रविवार देर शाम का बताया जा रहा है, जहां एक युवक की तीन दोस्तों ने तेजधार हथियारों से हमला कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी. वारदात की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहर के सिविल हॉस्पिटल भेजा. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए हिसार एसपी बलवान सिंह राणा भी घटनास्थल पर पहुंचे.

Murder

प्राप्त जानकारी के अनुसार पटेल नगर निवासी मृतक अमित उर्फ शिखंडी किसी अपराधिक मामले में कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था. रविवार की देर शाम वह पटेल नगर बाजार में पकोड़े की रेहड़ी के पास खड़ा हुआ था. उसी दौरान हथियारों से लैस तीन युवक वहां पहुंचते हैं और उनमें से एक युवक ने अमित पर तेजधार हथियार से हमला करता है. घायल अमित अपनी जान बचाने के लिए बाजार की तरफ दौड़ा लेकिन हमलावर भी अमित का पीछा करते हुए वहां आएं.

घायल अमित सड़क पर गिर गया तो हमलावरों ने उस पर तेजधार हथियारों के अलावा डंडे, ईंटों से भी हमला किया. हमलावर उसे अधमरा करके वहां से फरार हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया. पुलिस को मौके से टूटे हुए डंडे व ईंटें बरामद हुई हैं.

पुलिस ने आसपास के लोगों से जब पूछताछ की तो प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि तीन युवक पटेल नगर सब्जी मंडी की तरफ से युवक को पीटते हुए आ रहे थे. युवक बाजार की तरफ भागते हुए अपना स्वीट्स के सामने सड़क पर गिर गया. हमलावरों ने उसे यहां भी बुरी तरह से मारा. सूचना मिलते ही अमित के परिजन मौके पर पहुंचे और अमित को बाइक पर निजी अस्पताल लेकर गए जहां उपचार के दौरान अमित ने दम तोड़ दिया.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सात टीमें गठित

वारदात के बाद हिसार एसपी बलवान सिंह राणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वारदात स्थल से ज़रुरी साक्ष्य जुटाए. एसपी बलवान सिंह राणा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो डीएसपी के नेतृत्व में सात टीमें गठित की गई है. आरोपी बहुत जल्द सलाखों के पीछे होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!