इंसानियत फिर हुई शर्मशार, 10 वर्षीय बच्ची की आँखे फोड़ कर रेप

पलवल | जिले के होडल थाना क्षेत्र के पेंगलतु गांव में 10 वर्षीय गूंगी बच्ची की निर्मम हत्या कर दी गई. यह बच्ची सोमवार से लापता थी और मंगलवार को इसका शव पास के खेतों में मिला. हत्यारे ने इतने निर्मम तरीके से हत्या की है कि बच्ची की दोनों आंखें फोड़ दी. जानकारी के मुताबिक, बच्ची के साथ बलात्कार करने की आशंका जताई जा रही है. वैसे पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल अस्पताल में भेज दिया है. आज शाम तक बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की संभावना है.

Palwal Hodel News

मृतक बच्ची के परिजनों ने बताया है कि बच्ची चौथी कक्षा में पढ़ती थी. उसकी आयु 10 वर्ष थी तथा वह बोल नहीं पाती थी. सोमवार दोपहर के बाद बच्ची घर से लापता हो गई. मृतक की मां भी गूंगी है. बच्ची के लापता होने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया और चारों तरफ ढूंढने निकले लेकिन देर रात तक बच्ची का कुछ पता नहीं चला. तब परिजन इसकी शिकायत लेकर पलवल क्षेत्र होडल थाने में पहुंचे.

 

परिजनों का आरोप है कि होडल थाने में उन्हें एक हवलदार मिला. जिससे मामला दर्ज करने को कहा लेकिन हवलदार वापिस उन्हें ही गाली-गलौच करने लगा. इसके बाद परिजन निराश होकर घर वापस आ गए. मंगलवार को सुबह फिर से परिजन उस बच्ची को ढूंढने लगे. गांव की ही एक महिला जब अपने खेत में ज्वार लेने के लिए गई तो वहां उसे एक बच्ची का शव पड़ा मिला. शव को देखकर महिला की भी चीख निकल गई और बुरी तरह डर गई. औरत ने उसकी सूचना बच्ची के परिजनों को दी.

जब परिजनों ने जाकर देखा तो उनके पैरों के नीचे से जमीन निकल गई क्योंकि बच्ची बुरी हालत में मृत पड़ी थी. बच्ची की दोनों आंखें फोड़ दी गई थी. उन्होंने आनन-फानन में पुलिस को इसके बारे में सूचित किया. तब पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पलवल के सिविल अस्पताल  में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आज शाम तक पोस्टपार्टम रिपोर्ट आने की सम्भावना है.

पुलिस को है बलात्कार का शक

डीएसपी बलबीर सिंह ने बताया कि मंगलवार पुलिस को सूचना मिली कि गांव के ही खेतों में एक लड़की का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा एक शव को बरामद किया. जिसकी पहचान घर के गायब हुई बच्ची के तौर पर की गई है. देखने में लग रहा है कि पहले बच्ची के साथ बलात्कार किया गया है उसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई है. फिलहाल आरोपी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. जब परिजन पहले शिकायत लेकर पहुंचे थे तब पुलिस कोई कदम उठाती तो शायद बच्ची को बचाया जा सकता था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!